IND vs NZ: अर्शदीप सिंह ने जिस बच्चे के साथ की मस्ती, विराट कोहली से क्यों जुड़ रहा उसका नाम?

IND vs NZ: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा भी उनके साथ है.

IND vs NZ: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा भी उनके साथ है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Arshdeep Singh

Arshdeep Singh Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के लिए तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. 11 जनवरी को इस सीरीज का पहला मैच बड़ौदा में खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास किया. इंडियन क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें और वीडियो बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गईं हैं. इसी बीच भारतीय टीम के स्टार पेसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 
Advertisment

अर्शदीप का दिखा मजाकिया अंदाज 

इस वीडियो में इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनका फनी अवतार नजर आ रहा है. अर्शदीप को वीडियो में बहुत सारे बच्चों के एक ग्रुप के साथ देखा जा सकता है, जो भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, एक बच्चों का ग्रुप टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलने के लिए आया. जब टीम इंडिया के खिलाड़ी एक-एक कर बस से उतरे, उसी दौरान विराट कोहली और शुभमन गिल ने सभी बच्चों को ऑटोग्राफ दिया. इन सब में एक बच्चा ऐसा था, जो काफी हद तक विराट कोहली के बचपन की शक्ल से मिल रहा था. 
इसी बीच अर्शदीप सिंह ने अपना फोन निकाला और बच्चों के ग्रुप के साथ एक मजेदार रील बना डाली. इस वीडियो में अर्शदीप उस बच्चे से, जो विराट के बचपन की शक्ल से मिलता है, बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि अपने दांत दिखाओ और सभी हंस जाते हैं. 

भारत और न्यूजीलैंड के स्क्वाड 

भारत - शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.
न्यूजीलैंड - माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), आदित्य अशोक, जोश क्लार्कसन, डेवन कॉनवे, जैक फाउल्क्स, मिचेल हे, निक केली, डैरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, जेडेन लेनोक्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क.

ये भी पढ़ें : IND vs NZ 1st ODI: रोहित और विराट बड़ौदा में रचेंगे इतिहास, पहले वनडे में टूटेगा सचिन का महारिकॉर्ड

Virat Kohli Arshdeep Singh ind-vs-nz
Advertisment