New Update
/newsnation/media/media_files/2026/01/10/arshdeep-singh-2026-01-10-14-10-22.jpg)
Arshdeep Singh Photograph: (X/BCCI)
IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के लिए तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. 11 जनवरी को इस सीरीज का पहला मैच बड़ौदा में खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास किया. इंडियन क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें और वीडियो बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गईं हैं. इसी बीच भारतीय टीम के स्टार पेसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Advertisment
अर्शदीप का दिखा मजाकिया अंदाज
इस वीडियो में इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनका फनी अवतार नजर आ रहा है. अर्शदीप को वीडियो में बहुत सारे बच्चों के एक ग्रुप के साथ देखा जा सकता है, जो भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, एक बच्चों का ग्रुप टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलने के लिए आया. जब टीम इंडिया के खिलाड़ी एक-एक कर बस से उतरे, उसी दौरान विराट कोहली और शुभमन गिल ने सभी बच्चों को ऑटोग्राफ दिया. इन सब में एक बच्चा ऐसा था, जो काफी हद तक विराट कोहली के बचपन की शक्ल से मिल रहा था.
Virat Kohli giving autograph to his younger version. 😂❤️ pic.twitter.com/0mlfmd7F5T
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 9, 2026
इसी बीच अर्शदीप सिंह ने अपना फोन निकाला और बच्चों के ग्रुप के साथ एक मजेदार रील बना डाली. इस वीडियो में अर्शदीप उस बच्चे से, जो विराट के बचपन की शक्ल से मिलता है, बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि अपने दांत दिखाओ और सभी हंस जाते हैं.
Arshdeep Singh’s REEL MODE ON 😅
— Jara (@JARA_Memer) January 8, 2026
All the Team India players were getting down from the bus one by one.
Virat Kohli and Shubman Gill 𝗴𝗮𝘃𝗲 𝗮𝘂𝘁𝗼𝗴𝗿𝗮𝗽𝗵𝘀 to the kids…
but Arshdeep Singh stopped, pulled out his phone, and made a reel with them.💙😎 pic.twitter.com/xNeciZpZIg
भारत और न्यूजीलैंड के स्क्वाड
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.
न्यूजीलैंड - माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), आदित्य अशोक, जोश क्लार्कसन, डेवन कॉनवे, जैक फाउल्क्स, मिचेल हे, निक केली, डैरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, जेडेन लेनोक्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ 1st ODI: रोहित और विराट बड़ौदा में रचेंगे इतिहास, पहले वनडे में टूटेगा सचिन का महारिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us