IND vs NZ: सूर्या ने अपने फैसले से किया फैंस को हैरान, न्यूजीलैंड की टीम पहले करेगी बॉलिंग, दोनों की प्लेइंग 11 में बदलाव

IND vs NZ 5th T20 Match: तिरुवनंतपुरम में खेली जा रही पांचवे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में 3 बदलाव हुआ है.

IND vs NZ 5th T20 Match: तिरुवनंतपुरम में खेली जा रही पांचवे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में 3 बदलाव हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs NZ 5th T20 Match Toss Update

IND vs NZ 5th T20 Match Toss Update Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ 5th T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सूर्या का यह फैसला हैरान करने वाला था. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किया है. जबकि न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में 4 बदलाव हुआ है.

Advertisment

पहले बैटिंग करने के फैसले पर क्या बोले सूर्यकुमार यादव?

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के फैसले पर कहा कि हम कल रात यहीं थे और ओस थी. हम अपने गेंदबाजों को परखना चाहते हैं. क्यूरेटर  ने कहा कि पिच पूरे मैच के लिए अच्छी है. सूर्या ने कहा कि अक्षर पटेल और ईशान किशन के अलावा एक और खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है. हालांकि तीसरे खिलाड़ी का नाम सूर्या भूल गए, लेकिन सूर्या ने मजाक में रहा कि तिरुवनंतपुरम का मैदान है तो चिंता मत कीजिए संजू सैमसन खेलेंगे.

तिलक वर्मा की फिटनेस को लेकर सूर्या ने दिया बड़ा अपडेट

बता दें कि रवि बिश्नोई की जगह प्लेइंग 11 में वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है. पिछले मैच में वरुण को रेस्ट दिया गया था. तिलक वर्मा को लेकर भी सूर्यकुमार यादव ने अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि तिलक वर्मा प्रैक्टिस कर रहे हैं, वो तैयार रहेंगे. हमने सभी विभागों पर नजर रखी हुई है.  

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिशेल, बेवन जैकब्स, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, इश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफ. 

यह भी पढ़ें:  साउथ अफ्रीका के लिए गुड न्यूज, T20 World Cup 2026 से पहले विस्फोटक बल्लेबाज हुआ फिट

ind-vs-nz SURYAKUMAR YADAV
Advertisment