साउथ अफ्रीका के लिए गुड न्यूज, T20 World Cup 2026 से पहले विस्फोटक बल्लेबाज हुआ फिट

T20 World Cup 2026 : दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोट से पूरी तरह उबर चुका है. अब वो जल्द भारत के लिए उड़ान भरेगा.

T20 World Cup 2026 : दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोट से पूरी तरह उबर चुका है. अब वो जल्द भारत के लिए उड़ान भरेगा.

author-image
Ashik Kumar
New Update
David Miller

David Miller Photograph: (ANI)

T20 World Cup 2026 : भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से खेले जाने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इस खबर के सामने आते ही अफ्रीकाई क्रिकेट फैंस के चेहरे खुशी से खिल गए हैं. दरअसल टीम का एक विस्फोटक बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट हो गया है. चोट से उबरकर उसने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. अब वो भारत के लिए उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Advertisment

तूफानी बल्लेबाज वर्ल्ड कप से पहले हुआ फिट

दरअसल, अफ्रीका के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए रविवार को भारत के लिए उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनको लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने एक्स पर पोर्ट कर जानकारी दी है. 

साउथ अफ्रीका ने पोस्ट कर दी जानकारी

प्रोटियाज के अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर कर लिखा, 'डेविड मिलर को अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मेडिकली क्लियर कर दिया गया है. मिलर ने इस हफ्ते SA20 के दौरान पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते समय एडिक्टर मसल स्ट्रेन के बाद सफलतापूर्वक फिटनेस टेस्ट दिया. वह रविवार को स्क्वाड में शामिल होंगे जब वे जोहान्सबर्ग के ओआर टैम्बो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होंगे'.

दक्षिण अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड

एडेन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स.

ये भी पढ़ें :IND vs PAK : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगा पाकिस्तान का खिलाड़ी, दिल्ली-चेन्नई में होंगे उसकी टीम के मैच

David Miller T20 world Cup 2026
Advertisment