/newsnation/media/media_files/2026/01/31/ind-vs-nz-2026-01-31-17-31-06.jpg)
IND vs NZ Photograph: (X/Yasir Arafat)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों की खटास काफी लंबे समय से क्रिकेट पर पड़ रही है. भारत और पाकिस्तान की टीमें साल 2008 से ही द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहीं हैं. अब आलम ये हो गया है कि दोनों टीमों ने आईसीसी इवेंट के लिए भी एक दूसरे के देश जाने से मना कर दिया है. भारत पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं जाता है, जबकि अब पाकिस्तान भी भारत खेलने के लिए नहीं आना चाहती है.
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, जिसके के बाद भारत के सभी मैच पाकिस्तान ने यूएई में होस्ट करवाए थे. इसके बाद अब पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत में खेलने से मना कर दिया. ऐसे में भारत पाकिस्तान के मैचों की मेजबानी श्रीलंका में करवा रहा है.
भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब
पाकिस्तान ने अपने खिलाड़ियों को भारत में भेजने से मना कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान का एक खिलाड़ी भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने के लिए आने वाला है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यासिर अराफात हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने वाले हैं.
भारत आएगा पाकिस्तान का खिलाड़ी
दरअसल, यासिर अराफात यूएई क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच हैं. ऐसे में जब यूएई की टीम भारत में मैच खेलने के लिए आएगी तो वो भी टीम के साथ भारत में खेलने के लिए आएंगे. अराफात ने पाकिस्तान के लिए 27 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, इस दौरान उनके नाम 29 विकेट भी दर्ज हुए हैं. वो 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे.
इन दिनों वो यूएई की टीम में बतौर कोच नजर आ रहे हैं. वहीं उनके साथ भारत के लालचंद राजपूत हेड कोच के रूप में मौजूद हैं. वो टीम के बल्लेबाजी कोच भी हैं. ऐसे में यूएई के ड्रेसिंग रूम में भारत और पाकिस्तान दोनों के पूर्व खिलाड़ी नजर आने वाले हैं. जिम्बाब्वे के स्टेनली चियोजा टूर्नामेंट के लिए टीम के फील्डिंग कोच होंगे.
🚨 Playing XI 🚨
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) January 31, 2026
The stage is set and so are our boys! Team UAE is ready to square the series and share the spoils od victory! 🤜🏻 🤛🏻 #UAEvIRE#T20I#cricketpic.twitter.com/VOuD9cMtLu
टी20 वर्ल्ड कप में यूएई के मैच
10 फरवरी - यूएई बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई
13 फरवरी - यूएई बनाम कनाडा, दिल्ली
16 फरवरी - यूएई बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली
18 फरवरी - यूएई बनाम दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली
ये भी पढ़ें :यूएई ने T20 World Cup 2026 के लिए स्क्वाड का किया ऐलान, जानिए कौन बना टीम का कप्तान?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us