/newsnation/media/media_files/2026/01/29/ind-vs-nz-5th-t20-2026-01-29-11-57-57.jpg)
IND vs NZ 5th T20 Photograph: (X/BCCI)
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज चार मैचों की समाप्ति के बाद 3-1 पर खड़ी हुई है. भारत शुरुआत के तीनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है. चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने हराया और सीरीज 3-1 पर ला दी. अब इस सीरीज के अंतिम मैच में भारत के पास सीरीज 4-1 से अपने नाम करने का मौका होगा तो वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ये मैच जीतकर अपना आत्मसम्मान बचाना चाहेगी. अब भारत और न्यूजीलैंड बीच पांचवां टी20 मैच कब और कहां होगा. आइए इस बारे में जानते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड बीच कब और कहां होगा पांचवां टी20 मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां और अंतिम टी20 मैच 31 जनवरी को खेला जाने वाला है. ये मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी, जबकि इस मुकाबले का टॉस ठीक आधा घंटा पहले यानी 6:30 बजे होगा.
कहां देखें भारत और न्यूजीलैंड का पांचवां टी20 मैच?
इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी और अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में भी किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस मैच का फ्री में लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स पर देख पाएंगे.
Bring on the T20I Series 👊
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Updates ▶️ https://t.co/ItzV352OVv#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/rv6x9wB82o
भारत और न्यूजीलैंड के टी20 स्क्वाड
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन, माइकल ब्रेसवेल, क्रिस्टियन क्लार्क, टिम रॉबिन्सन, बेवोन जैकब्स.
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में जो कोई नहीं कर पाया वो इस इकलौते भारतीय ने कर दिखाया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us