/newsnation/media/media_files/2026/01/29/suresh-raina-2026-01-29-11-07-13.jpg)
Suresh Raina Photograph: (X/Suresh Raina)
T20 World Cup: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कपका इतिहास काफी पुराना है. साल 2007 से टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. अब तक इस टूर्नामेंट के 9 संस्करण हो चुके हैं. इस बार 10वां संस्करण भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाला है. आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम अपनी धाक जमाना चाहेगी. भारत ने साल 2007 में पहला संस्करण और 2024 में 9वां संस्करण अपने नाम किया है.
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टी20 फॉर्मेट को बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों का बोलबाला होता है और गेंदबाजों की जमकर पिटाई होती है. ऐसे में टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाज लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं.
भारत के सिर्फ 1 बल्लेबाज ने लगाया टी20 वर्ल्ड कप में शतक
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कई बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. लेकिन भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सिर्फ एक बल्लेबाज ही शतक लगा पाया है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा ये बल्लेबाज कौन है, जिसने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाया है.
कौन है टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाला इकलौता भारतीय
तो हम आपको बता दें कि ये न विराट कोहली हैं और न ही रोहित शर्मा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना है. रैना टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2010 में शतक लगाया था.
Suresh Raina is the only Indian to score a Hundred in T20I World Cup history 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 31, 2024
- A Great in T20 format....!!! pic.twitter.com/Y8elioCvCc
वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2010 खेला गया था. इस टूर्नामेंट में ग्रुप सी का लीग स्टेज मैच 2 मई 2010 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट में खेला गया था. इस मैच भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रैना के शतक की बदौलत 20 ओवर में 186/5 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकाई टीम 172 पर ढेर हो गई और 14 रनों से मैच हार गई.
On this day in 2010, Suresh Raina became the first Indian player to smash a T20I hundred 🔥
— ICC (@ICC) May 2, 2021
He scored a spectacular 60-ball 101 in the 2010 @T20WorldCup against South Africa. pic.twitter.com/xpxhcxXWMt
रैना ने लगाया टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एकमात्र शतक
इस मैच में भारत के लिए सुरेश रैना ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 60 बॉल का सामना किया था. उन्होंने 59 बॉल में 9 चौके और 5 छक्कों के साथ शतक लगाया. इसके साथ ही वो टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. सुरेश रैना के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में अब तक शतक नहीं लगा पाया है. ऐसे में रैना एकमात्र भारतीय हैं, जिनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में शतक दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :T20 World Cup 2026 से ठीक 9 दिन पहले आई टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, जानिए पूरा मामला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us