/newsnation/media/media_files/2026/01/27/ind-vs-nz-4th-t20i-pitch-update-visakhapatnam-pitch-behavior-in-hindi-2026-01-27-19-13-04.jpg)
IND vs NZ 4th T20I Pitch Update visakhapatnam pitch behavior in hindi
IND vs NZ 4th T20I Pitch Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के शुरुआती तीनों ही मैचों को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब इसका चौथा मुकाबला 28 जनवरी, बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले के दौरान पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
कैसी रहेगी विशाखापट्टनम की पिच?
विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. इस पिच पर खूब रन भी बनते हैं. यहां सतह से अच्छी गति और उछाल मिलती है, जिससे रन बनाना बहुत आसान हो जाता है. हालांकि बड़ी होने के कारण बाउंड्री लगाने के लिए बल्लेबाजों को थोड़ा अधिक एफर्ट डालना पड़ सकता है, लेकिन यह आमतौर पर ज्यादा रन बनने वाला मैदान रहा है.
इस स्टेडियम में रन चेज करने वाली टीम को अतिरिक्त फायदा मिलता है, क्योंकि दूसरी पारी में संभावित ओस पीछा करने वाली टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकती है.
Traveling with some laughs, fun vibes 😄
— BCCI (@BCCI) January 27, 2026
And a lot of style 😎
🎥 𝗠𝗼𝗼𝗱𝘀 𝗼𝗳 𝗧𝗿𝗮𝘃𝗲𝗹, with #TeamIndia#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/t445fyGdMP
विशाखापट्टनम में कैसा है भारत का ट्रैक रिकॉर्ड?
विशाखापट्टनम के Dr. Y.S. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें टीम इंडिया ने 3 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर पिछली बार भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था. उस मैच में भारत ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 148 है. जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215 रन तो सबसे कम स्कोर 82 रन है.
ये भी पढ़ें: ये हैं T20 में भारत को सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान, नंबर-3 पर हैं सूर्यकुमार यादव, जानिए टॉप पर कौन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us