IND vs NZ 4th T20: विशाखापट्टनम में क्यों रहता है बल्लेबाज का दबदबा, जानिए क्या है इसकी असली वजह

IND vs NZ 4th T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच विशाखापट्टनम स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जहां पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है.

IND vs NZ 4th T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच विशाखापट्टनम स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जहां पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Visakhapatnam

Visakhapatnam Photograph: (FP/visakhapatnam stadium)

IND vs NZ 4th T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाने वाला है. टीम इंडिया इस सीरीज को पहले ही 3-0 से अपने नाम कर चुकी है. अब आज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम अपनी बढ़त और बढ़ना चाहेगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. 

Advertisment

इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है क्योंकि विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों का दबदबा चलता है. अब यहां बल्लेबाजों का बोलबाला क्यों रहता है. आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं. 

विशाखापट्टनम में क्यों दिखता है बल्लेबाज का दबदबा

विशाखापट्टनम क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजों की जमकर पिटाई होती है, यहां पर बल्लेबाज अक्सर धमाल मचाते हैं. इसका प्रमुख कारण इस स्टेडियम का आकार है. ये स्टेडियम में भारत के सबसे छोटे स्टेडियमों में से एक हैं. 2003 में बने इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी छोटी है, जिसका फायदा अक्सर बल्लेबाज उठाते हैं और यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा रहता है. 

विशाखापट्टनम की बाउंड़ी का डायमेंशन

इस स्टेडियम में स्क्वायर और बिहाइंड-स्क्वायर बाउंड्री 57 से 65 मीटर की है. इसके साथ ही यहां पर लेग साइड बाउंड्री 71 मीटर और ऑफ साइड बाउंड्री 79 मीटर है. इस मैदान की स्ट्रेट बाउंड्री 99 मीटर और बैक साइड बाउंड्री-लगभग 81 मीटर हैं.

बेहतरीन आउटफील्ड का भी मिलता है फायदा

इस मैदान की बाउंड्री छोटी होने की वजह से यहां पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. ये मैदान का ड्रेनेज सिस्टम भी काफी बेहतरीन है, जिसके चलते बारिश के बाद भी मैदान की आउटफील्ड काफी शानदार रहती है. इसका फायदा बल्लेबाज उठाते हैं. 

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

टीम इंडिया: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पाड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: विशाखापट्टनम में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? जहां खेला जाएगा चौथा टी-20 मैच

Visakhapatnam ind-vs-nz IND vs NZ 4th T20
Advertisment