IND vs NZ: सूर्या ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड को मिला पहले बैटिंग का न्योता, भारत की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव

IND vs NZ: विशाखापट्टम में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. ईशान किशन प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं.

IND vs NZ: विशाखापट्टम में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. ईशान किशन प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs NZ 4th T20 Match

IND vs NZ 4th T20 Match Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ 4th T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच विशाखापट्टम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हुआ है. ईशान किशन बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.

Advertisment

ईशान किशन हुए बाहर

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है. ईशान किशन बाहर हो गए हैं. दरअसल ईशान को हल्की चोट लगी है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में वापसी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में भी एक बदलाव हुआ है. काइल जैमीसन की जगह जैक फाउल्क्स को प्लेइंग 11 में मौका मिला है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत की प्लेइंग 11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11:  टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सैंटनर (कप्तान), जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, जैकब डफी, ईश सोढ़ी. 

सीरीज में 3-0 से आगे है टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से विजयी बढ़त हासिल की है. नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया था. इसके बाद रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल किया. जबकि गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज किया. अब टीम इंडिया की नजर 4-0 की बढ़त लेने पर होगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम कोशिश करेगी कि क्लीन स्वीप से बचा जाए. 

यह भी पढ़ें:  T20 वर्ल्ड कप से पहले 3 मैच खेलेगी Team India, इन टीमों से होगी भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीफ

ind-vs-nz abhishek sharma
Advertisment