India vs New Zealand 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया (Team India) ने पहले दो वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. कीवी टीम आखिरी मैच में जीत के साथ वनडे सीरीज को समाप्त करना चाहेगी, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी कीवियों का क्लीन स्वीप करना चाहेगी. कीवियों के खिलाफ लगातार दो वनडे जीतकर रोहित शर्मा की टीम के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड की राह आसान नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ : ये 3 बल्लेबाज न्यूजीलैंड सीरीज में बने हीरो, कोहली का नाम गायब!
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (Shubman Gill) के ऊपर जिम्मेदारी है कि एक सटीक शुरुआत टीम को दिलाएं. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), ईशान किशन (Ishan Kishan) को मिडिल ऑर्डर को संभालना होगा. गेंदबाजी की बात करें भारत ने दो बदलाव किए हैं. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. वहीं युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करती है तो इसी साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिहाज से यह टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत होंगे.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
फिन ऐलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डैरेल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, माईकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, जेकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.