logo-image

IND vs NZ : ये 3 बल्लेबाज न्यूजीलैंड सीरीज में बने हीरो, कोहली का नाम गायब!

IND vs NZ 3 Big Players: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचौ का आखिरी मुकाबला आज इंदौर में खेला जाएगा.

Updated on: 24 Jan 2023, 10:30 AM

नई दिल्ली:

IND vs NZ 3 Big Players: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचौ का आखिरी मुकाबला आज इंदौर में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे की टीम आज न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर ले. भारत का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के साथ इस सीरीज में कमाल का रहा है. दोनों ही मैच शानदार तरीके से टीम ने अपने नाम किए हैं. विश्व कप 2023 के मद्देनजर ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही थी. विश्व कप की तैयारियां इस सीरीज से तय होनी थी. और भारतीय टीम इन सभी बातों में आगे निकल कर आई. आज के मैच की बात करें तो कप्तान रोहित 1 या 2 बदलाव टीम में कर सकते हैं. आज आपको बताते हैं कि इस सीरीज से कौन से 3 बल्लेबाज निकल कर सामने आए हैं. ये आने वाले विश्व कप के लिए टीम की जान बन सकते हैं.

शुभमन गिल

पहले नंबर पर हैं शुभमन गिल. शुभमन गिल ने इस सीरीज में कमाल का खेल दिखाया है. शुभमन गिल के बल्ले से सीरीज के 2 मैचों में 248 रन निकले हैं. जिसमें 25 चौके और 9 छक्के शामिल हैं. शुभमन गिल का ये प्रदर्शन टीम के लिए विश्व कप 2023 में काम आ सकता है.

रोहित शर्मा

दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से भी इस सीरीज में रन निकले हैं. 2 मैचों में 43 की औसत से 86 रन ये बना चुके हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले हैं. 

सूर्यकुमार यादव

तीसरे नंबर पर हैं सूर्यकुमार यादव. सूर्यकुमार यादव ने हालांकि इतने रन नहीं बनाए हैं. लेकिन जब भी मौका मिला है तो सूर्यकुमार यादव आगे निकल कर आते हैं. विश्व कप 2023 के लिए सूर्यकुमार यादव से बहुत उम्मींदे हैं.

भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (wk), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड की टीम:

टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.