IND vs NZ: रायपुर के मैदान पर कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? जहां खेला जाएगा दूसरा T20I मैच

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा, जो रायपुर के मैदान पर खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं कि दूसरा टी-20 मैच कहां खेला जाएगा?

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा, जो रायपुर के मैदान पर खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं कि दूसरा टी-20 मैच कहां खेला जाएगा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ 2nd t20i update

IND vs NZ 2nd t20i update

IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भारत ने 1-0 से जीत दर्ज कर ली. अब सीरीज का दूसरा मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा, जिसमें जीत दर्ज करके टीम इंडिया सीरीज पर बढ़त को 2-0 में बदलना चाहेगी. वहीं, सेकेंड टी-20 को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी. तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि रायपुर में टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है.

Advertisment

कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायन सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम  में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ 1 ही मैच खेला है. ये मैच 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें मेजबानों ने जीत दर्ज की थी.

रायपुर में हुए मैच का ऐसा रहा था हाल

रायपुर में खेले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र टी-20 आई मैच खेला गया था. उस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बोर्ड पर लगाए थे. इस दौरान भारत का कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं लगा सका था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन की पारी खेली थी और उसमें भी कोई बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं पहुंच सका था. आखिर में भारत ने 20 रन से जीत अपने नाम की थी.

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल(कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: डेवोन कॉनवे(विकेटकीपर), विल यंग, ​​हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल(कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, निक केली, जोश क्लार्कसन, माइकल रे, काइल जैमीसन, मिशेल हे, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनोक्स

ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा 'L' शेप बनाकर क्यों करते हैं हर बार फिफ्टी और सेंचुरी का सेलिब्रेशन? वजह छू लेगी आपका दिल

ind-vs-nz India vs New Zealand
Advertisment