अभिषेक शर्मा 'L' शेप बनाकर क्यों करते हैं हर बार फिफ्टी और सेंचुरी का सेलिब्रेशन? वजह छू लेगी आपका दिल

Abhishek Sharma Celebration: क्या आपको मालूम है कि अभिषेक शर्मा फिफ्टी या सेंचुरी बनाने के बाद हाथों से एल का इशारा करके सेलिब्रेशन क्यों करते हैं?

Abhishek Sharma Celebration: क्या आपको मालूम है कि अभिषेक शर्मा फिफ्टी या सेंचुरी बनाने के बाद हाथों से एल का इशारा करके सेलिब्रेशन क्यों करते हैं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Abhishek Sharma become fastest 5000 t20s runs by balls here are top 5 batsman

Abhishek Sharma become fastest 5000 t20s runs by balls here are top 5 batsman Photograph: (Source- X/BCCI)

Abhishek Sharma Celebration: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच नागपुर में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी की. अभिषेक ने शानदार बैटिंग करते हुए 84 रन ठोके, जिससे भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली. अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद एक बार फिर अभिषेक अपने अंदाज में ही सेलिब्रेशन करते दिखे. तो आइए जानते हैं कि अभिषेक के इस स्पेशल सेलिब्रेशन उनकी सोच क्या है...

Advertisment

Abhishek Sharma ने खेली 84 रनों की तूफानी पारी

न्यूजीलैंड के साथ नागपुर में खेले गए पहले T20I मैच में अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर मैदान पर तलहका मचा दिया. ओपनिंग करने आए अभिषेक ने कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और महज 35 गेंदों पर 84 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाए. इस दौरान अभिषेक का स्ट्राइक रेट 240 का रहा. उनकी इस पारी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

अभिषेक शर्मा के सेलिब्रेशन का राज क्या है?

बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ फिफ्टी बनाने के बाद अभिषेक शर्मा ने अपने अंदाज में सेलिब्रेशन किया. उन्होंने दाएं हाथ के ग्लव्स उतारे और हवा में L शेप बनाया और स्टेडियम के चारों तरफ दिखाया. उन्होंने ऐसा पहली बार नहीं किया बल्कि वह हमेशा ही अपने बड़े स्कोर को ऐसे ही सेलिब्रेट करते हैं.

अब सवाल है कि वह इस तरह सेलिब्रेट क्यों करते हैं? एशिया कप के दौरान अभिषेक ने अपने इस सेलिब्रेशन के दौरान बात करते हुए बताया था कि, 'इसका मतलब लव है. जो इंडियन टीम के चाहने वाले हैं या फिर आईपीएल को चाहने वाले हैं ये लव उनके लिए है. ये लव इंडिया के लिए है.'

ये भी पढ़ें:ये हैं T20s में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, अभिषेक शर्मा इस नंबर पर हैं काबिज

ind-vs-nz abhishek sharma
Advertisment