IND vs NZ 2nd T20: हार्दिक पांड्या इतिहास रच आज मचाएंगे तहलका, रोहित, धोनी और कोहली के क्लब में करेंगे एंट्री

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका होगा. आइए उनके इस रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं.

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका होगा. आइए उनके इस रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya Photograph: (X/Hardik Pandya)

IND vs NZ 2nd T20: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों बल्ले और बॉल दोनों के साथ धमाल मचा रहे हैं. हार्दिक इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले मैच में भी अपना जलवा बिखेरा था लेकिन बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे थे. अब उनके पास आज यानी 23 जनवरी को रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

Advertisment

हार्दिक पांड्या बनेंगे छक्कों के बादशाह

इस मैच में हार्दिक पांड्या के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर रोहित शर्मा, एमएस धोनी, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल होने का मौका होगा. दरअसल, पांड्या के पास इस मुकाबले में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 छक्के पूरे करने का मौका होगा. ऐसा करने से हार्दिक सिर्फ 5 छक्के दूर हैं. अगर वो रायपुर में 5 छक्के लगा देते हैं तो भारत के लिए 200 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

हार्दिक के पास 200 छक्के पूरे करने का मौका

हार्दिक पांड्या अब तक भारत के लिए 330 मैचों में 195 इंटरनेशनल छक्के लगा चुके हैं. उनके नाम टेस्ट में 12, वनडे में 76 और टी20 में 107 छक्के दर्ज हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के लगाने वालों में रोहित शर्मा टॉप पर हैं, उनके नाम 508 मैचों में 650 इंटरनेशनल छक्के दर्ज हैं.

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले भारतीय

  1. रोहित शर्मा : मैच 508, छक्के 650
  2. एमएस धोनी : मैच 538, छक्के 359
  3. विराट कोहली : मैच 626, छक्के 322
  4. सचिन तेंदुलकर : मैच 664, छक्के 264
  5. युवराज सिंह : मैच 402, छक्के 251
  6. सौरव गांगुली : मैच 424, छक्के 247
  7. वीरेंद्र सहवाग : मैच 334, छक्के 243
  8. केएल राहुल : मैच 233, छक्के 205
  9. हार्दिक पांड्या : मैच 330, छक्के 195

ये भी पढ़ें :IND vs NZ 2nd T20: भारत की प्लेइंग-11 में होगा बदलाव, ये स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर, जानें कौन लेगा जगह?

hardik pandya Hardik Pandya records IND vs NZ 2nd T20
Advertisment