IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले बल्लेबाजी करेगा भारत, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs NZ 2nd ODI TOSS UPDATE: राजकोट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.

IND vs NZ 2nd ODI TOSS UPDATE: राजकोट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ 2nd ODI TOSS UPDATE

IND vs NZ 2nd ODI TOSS UPDATE

IND vs NZ 2nd ODI TOSS UPDATE: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा. जहां, कीवी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. मेजबानों की प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया है.

Advertisment

भारत ने प्लेइंग-11 में किया एक बदलाव

भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. टॉस के दौरान कप्तान शुभमन ने कहा, 'हम पहले बैटिंग करते. कल ओस नहीं थी. पिच थोड़ी स्लो हो सकती है. जब मैं वहां बैटिंग कर रहा था तो बहुत कॉन्फिडेंट महसूस कर रहा था. उम्मीद है यह एक बड़ा स्कोर होगा. उन्होंने अच्छी शुरुआत की, बीच के ओवरों में तेज गेंदबाजों का विकेट लेना बहुत मुश्किल होता है. वाशिंगटन की जगह नीतीश आए हैं.'

1-0 से आगे है टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला गया था. उस मैच को भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीता था. इसी के साथ भारत ने सीरीज मेें 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. ऐसे में यदि शुभमन गिल एंड कंपनी राजकोट में जीत दर्ज करती है, तो 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में वह 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, जेडन लेनोक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy के सेमीफाइनल में पहुंची हैं ये 4 टीमें, जानिए कब और किन टीमों के बीच अब होगा मुकाबला

ind-vs-nz
Advertisment