IND vs NZ 1st T20: सूर्यकुमार यादव नागपुर में रचेंगे इतिहास, ये बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर मचाएंगे धमाल

IND vs NZ 1st T20: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने नाम करने का मौका होगा.

IND vs NZ 1st T20: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने नाम करने का मौका होगा.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Photograph: (X/Suryakumar Yadav)

IND vs NZ 1st T20: भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में न्यूजीलैंड के साथ 21 जनवरी यानी बुधवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेलने वाली है. ये मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रच रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने का मौका होगा. तो आइए आज हम आपको सूर्या के इस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

Advertisment

सूर्या के पास होगा इतिहास रचने का मौका

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव भले ही इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सूर्या के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या बिना कोई रन बनाए, बिना कोई कैच लिए और बिना कोई विकेट लिए ही इतिहास रच देंगे. इसके लिए उन्हें सिर्फ मैदान पर कदम रखना होगा और मुकाबला खेलना होगा.  

ऐसा करने वाले बनेंगे चौथे भारतीय खिलाड़ी

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां मैच होगा. इस मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही सूर्या इतिहास रच देंगे और भारत के लिए 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रोहित शर्मा ने खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए 159 टी20 मैच खेले हैं. विराट कोहली भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. विराट ने 125 टी20 मैच खेले हैं. हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम 124 टी20 मैच भारत के लिए खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. 

टी20 क्रिकेट में शानदार है सूर्या का करियर 

इसके साथ ही सूर्या के पास 100टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. वो 100 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के 53वें बल्लेबाज भी बन जाएंगे. सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारत के लिए 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 35.29 की औसत के साथ 2788 रन बनाए हैं. उनके नाम 4 शतक और 21 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : BCCI का बड़ा प्लान, रोहित शर्मा और विराट कोहली की कटेगी सैलेरी, जानिए होगा कितने करोड़ का घाटा?

ind-vs-nz SURYAKUMAR YADAV Suryakumar yadav records
Advertisment