IND W vs IRE W: दूसरे वनडे में भारत ने आयरलैंड को दी करारी शिकस्त, सीरीज पर किया कब्जा

IND W vs IRE W: भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को 116 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ 3 मैचों की इस सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

IND W vs IRE W: भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को 116 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ 3 मैचों की इस सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND w vs IRE W

IND-W vs IRE-W: दूसरे वनडे में भारत ने आयरलैंड को दी करारी शिकस्त (Social Media)

IND W vs IRE W 2nd ODI Highlights: भारत और आयरलैंड महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत ने इस मैच में आयरलैंड को 116 रनों से हराया. इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की इस जीत में जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. वहीं हरलीन देओल ने बखूबी साथ दिया था.

Advertisment

जेमिमा रोड्रिग्स ने लगाया शतक

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 370 रनों का स्कोर बनाया. इस दौरान टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 91 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाए. 

इसके अलावा हरलीन देओल ने 84 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 89 रनों का योगदान दिया. वहीं कप्तान स्मृति मंधाना ने 54 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रन. इसके अलावा प्रतिका रावल ने 61 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली.  

254 रन ही बना सकी आयरलैंड की टीम

371 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 254 रन ही बना सकी. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कूल्टर रीली ने सबसे ज्यादा रन बनाए उन्होंने 113 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 80 रनों की पारी खेली. कूल्टर रीली के अलावा आयरलैंड की कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा नहीं छु सका और आयरलैंड की टीम 116 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय गेंदबाजों का कमाल

भारत के लिए इस मैच में दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 37 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट हासिल किए. जबकि तितास साधु और सयाली सतघरे को एक-एक सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का किया ऐलान, राशिद खान नहीं इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 की तारीख में बदलाव, अब 14 मार्च नहीं इस दिन शुरू होगा टूर्नामेंट, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया अपडेट

cricket news in hindi ind vs ire Smriti Mandhana Jemimah Rodrigues Ind w vs ire w
      
Advertisment