IND vs ENG : आखिरी टेस्‍ट मैच पर अब होगा आखिरी फैसला

IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच नहीं हो पाया था. अब उसको लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहे हैं. बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली जल्‍द से जल्‍द इस मामले को निपटाने में लगे हैं.

IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच नहीं हो पाया था. अब उसको लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहे हैं. बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली जल्‍द से जल्‍द इस मामले को निपटाने में लगे हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
lords test

lords test ( Photo Credit : IANS)

IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच नहीं हो पाया था. अब उसको लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहे हैं. बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली जल्‍द से जल्‍द इस मामले को निपटाने में लगे हैं. अब बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि की है कि उसने जुलाई 2022 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान इंग्लैंड और वेल्स को हुए नुकसान की भरपाई के लिए दो टी20 मैच ज्‍यादा खेलने की पेशकश की है. ईसीबी ने भारतीय खेमे में कोविड-19 के प्रकोप के कारण मैनचेस्टर टेस्ट रद्द कर दिया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि अगर ईसीबी पांचवें टेस्ट को लेकर गतिरोध को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए सहमत हो जाता है तो दो अतिरिक्त टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की पेशकश कायम रहेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : एमएस धोनी के सामने नई मुसीबत, टीम का ये खिलाड़ी घायल 

सचिव जय शाह ने क्रिकबज को बताया है कि यह सही है कि जब हम अगले जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेंगे तभी दो अतिरिक्त टी20 आई खेलने की पेशकश की है. तीन टी20 इंटरनेशनल के बजाय, हम पांच टी20 आई खेलेंगे. अब यह उन पर निर्भर करता है कि वे इनमें से किसी एक प्रस्ताव को चुनें. इस बीच यूके में डेली मेल ने सोमवार को बताया कि पुनर्निर्धारित टेस्ट की पेशकश अभी भी कायम है. पता चला है कि बीसीसीआई ने एक टेस्ट मैच या दो टी20 मैच चुनने का अधिकार ईसीबी पर छोड़ दिया है जो अगले साल इंग्लैंड की यात्रा के दौरान खेला जा सकता है. यदि ईसीबी एक टेस्ट खेलने का विकल्प चुनता है, तो यह एक सीरीज का पांचवां मैच होगा, ठीक उसी तरह जो रद्द हो गया था, न कि एक स्टैंडअलोन गेम. 

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी के भरोसे है विराट कोहली की कप्‍तानी, जानिए कैसे

आपको बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैच खेले जाने थे. सीरीज के चार मैच हो भी गए थे, लेकिन पांचवें मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री समेत कुछ और सदस्‍य कोरोना पॉजिटिव आ गए थे. इसके बाद लगातार गतिरोध बना रहा और आखिर में इस मैच को रद कर दिया गया. चुंकि टीम इंडिया के पास ज्‍यादा वक्‍त नहीं था और 19 सितंबर से ही आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होना था, इसलिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी धीरे धीरे कर यूएई पहुंचना शुरू हो गए, जहां दूसरा चरण होना है. इसके बाद इस मैच को लेकर कई सारे अपडेट सामने आए. बताया जाता है कि बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली खुद इस मामले को देख रहे हैं और हो सकता है कि जल्‍द ही इस पर आखिरी फैसला भी ले लिया जाए. 

Source : Sports Desk

ind-vs-eng
      
Advertisment