Ind vs Eng: इंग्लैंड के बल्लेबाज ने सीरीज से पहले जताई चिंता, जानिए क्या कहा

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने वाला है और उसके लिए इंग्लिश टीम भारत आ चुकी है.

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने वाला है और उसके लिए इंग्लिश टीम भारत आ चुकी है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Ind Vs Eng

भारत बनाम इंग्लैंड( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने वाला है और उसके लिए इंग्लिश टीम भारत आ चुकी है. इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को उसी के घर में 2-0 से सीरीज में मात दी और अब जो रुट की टीम का अगला मिशन टीम इंडिया है. चार टेस्ट मैच की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाने हैं. उसके बाद बाकी दो टेस्ट मैच मोटेरा में होने वाला है जहां एक डे नाइट टेस्ट भी होगा. अब इंग्लिश टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भारत में खेलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IPL 2021 Auction : स्टीव स्मिथ का नया घर, कौन सी टीम बनेगी!

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स ने कहा है कि उन्हें लगता है कि भारत की पिचें क्रिकेट लिए अच्छी होंगी. उन्होंने साथ ही कहा कि भारत की पिचें उस तरह की नहीं होंगी, जैसी कि हाल के समय में श्रीलंका में थी. इंग्लैंड ने हाल में श्रीलंका में 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती है. श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले बर्न्‍स ने आगे कहा कि भारत के खिलाफ भारत में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा, खासकर तब जब मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर आई है.बर्न्‍स ने कहा मुझे लगता है कि यहां की विकेटें अच्छी होगी और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा तो गेंद और ज्यादा स्पिन होगी. मैंने कई लोगों से बात की है, जिनके साथ मुझे काम करने का अनुभव है और उन्होंने यही कहा है कि श्रीलंका के मुकाबले भारत की पिचें अलग है. हम इसी संदर्भ में तैयारी कर रहे हैं. बर्न्‍स ने अक्टूबर 2020 के बाद से कोई प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकट नहीं खेला है. लेकिन उनका कहना है कि वे भी अन्य खिलाड़ियों की तरह ही सीरीज में उतरेंगे.

यह भी पढ़ें : IPL Auction 2021 : कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल ऑक्शन LIVE

बर्न्स ने कहा कि निश्वित रूप से यह चुनौतीपूर्ण है. हमारे पास यहां की परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने के लिए तीन दिन का समय है. इसके बाद हम मानिसक रूप से उतरेंगे, जैसे कि डोमिनीक सिब्ले ने श्रीलंका दौरे पर किया था जहां पहली पारी में विफल रहने के बाद उन्होंने गॉल टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था. मुझे लगता है कि यह चुनौतीपूर्ण है.

Source : Sports Desk

ind-vs-eng
      
Advertisment