Ind vs Eng: टी-20 मुकबलों की कमेंट्री All India Radio पर होगी, कहां देखें LIVE मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को होने वाला है.

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को होने वाला है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
ind vs eng t 20

टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को होने वाला है. ये मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से टेस्ट सीरीज में हराया था जिसके बाद अब टी-20 की बारी है. ऑल इंडिया रेडिया, डीडी स्पोर्ट्स का यूट्यूब पेज पहले टी-20 का लाइव प्रसारण करने वाला है. मैच का वक्त 7 बजे का है और ऑल इंडिया रेडियो पर इसकी लाइव कमेंट्री आने वाली है. इंग्लैंड के लिए अभी भारत का दौरा अच्छा नहीं जा रहा है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें शर्मसार होना पड़ा है. इंग्लैंड के टी-20 टीम के कप्तान इयोन मोर्गन हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी की तारीख आई लगभग सामने

ऑल इंडिया भारत और इंग्लैंड की टी-20 मैच की हर बॉल की कमेंट्री करने वाला है. फैंस इसकी कमेंट्री ऑल इंडिया रेडिया के यूट्यूब चैनेल पर होने वाली है. FM Rainbow, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता बैंगलोर, लखनऊ, पटना, पानजी, रांची, जालंधर, में भारत और इंग्लैंड के पहले टी-20 मैच की कमेंट्री का आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स भी मैच का लाइव प्रसारण दिखाने वाला है. भारत और इंग्लैंड की टी-20 सीरीज को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा डिजनी हॉटस्टार भी लाइव मैच आने वाला है.

ये भी पढ़ें: आज के दिन 50 साल पहले भारत ने वेस्ट इंडीज को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हराया था

टी-20 के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्रा चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

ये भी पढ़ें: रिकी पॉन्टिंग ने बताया कि कौन करेगा IPL में अच्छा प्रदर्शन, पंत ने दिया ऐसा जवाब

पांच टी-20 मैचों की सीरीज 
पहला टी-20 : 12 मार्च को अहमदाबाद में
दूसरा टी-20 : 14 मार्च को अहमदाबाद में
तीसरा टी-20 : 16 मार्च को अहमदाबाद में
चौथा टी-20 : 18 मार्च को अहमदाबाद में
पांचवां टी-20 : 20 मार्च को अहमदाबाद में

 

HIGHLIGHTS

  1. भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को होने वाला है.
  2. भारत और इंग्लैंड के बीच सात बजे से शुरू होने वाला है
  3. भारत ने इससे पहले इंग्लैंड को 3-1 से टेस्ट सीरीज में हराया था

 

ind-vs-eng
      
Advertisment