/newsnation/media/media_files/2025/07/31/ind-vs-eng-weather-update-london-rain-chances-today-during-ind-vs-eng-5th-test-in-hindi-2025-07-31-12-41-27.jpg)
IND vs ENG weather update london rain chances today during ind vs eng 5th test in hindi Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई, गुरुवार से शुरू हो रहा है. इस मैच को जीतकर भारत सीरीज को बराबर करना चाहेगा, वहीं मेजबान टीम सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी. मगर, लंदन से फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो गुरुवार को लंदन में बारिश की प्रिडिक्शन है, जो खेल को बर्बाद कर सकती है.
कैसा रहेगा 31 जुलाई का मौसम?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का 5वां मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर, बारिश के कारण मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है.
ओवल टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार, 3.30 बजे से खेला जाएगा, लेकिन मैच की शुरुआत लोकल समय के हिसाब से 11 बजे से हो सकती है. वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक, सुबह 86% बारिश की संभावना है, तो वहीं रात को 60% बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. मैदान के ऊपर पूरे दिन 85 फीसदी तक बादल मंडराते दिख सकते हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि लंदन का खराब मौसम मैच को प्रभावित कर सकता है.
सीरीज में अब तक 1-2 से पीछे है भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम के पास 2-1 की बढ़त है. इसलिए भारत को अगर इस सीरीज को ड्रॉ भी करना है, तो हर हाल में मैच जीतना होगा, वरना एक बार फिर इंग्लैंड में भारत को हार का सामना करना पड़ेगा.
टॉस जीतकर क्या करना होगा सही?
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का 5वां टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. द ओवल के मैदान पर अब तक कुल 112 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकाबलों में जीत हासिल की है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 30 मैच अपने नाम किए हैं. ऐसे में लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाने वाले मैच में टॉस अहम भूमिका निभाएगा, क्योंकि जो भी टीम टॉस जीतेगी. वह पहले बैटिंग करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: ICC Test Rankings: एक दो नहीं, बल्कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज टॉप 10 में शुमार
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाएंगे वैभव सूर्यवंशी, इस दिन खेलने उतरेगा बिहार का लाल