Ind Vs Eng: आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया से जुड़ा ये तेज गेंदबाज

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी पूरी हो गई है. दोनों टीमों ने अभी तक चार टेस्ट मैच की सीरीज में से एक एक मैच जीत लिया है

author-image
Ankit Pramod
New Update
Ind vs eng match

टीम इंडियाॉ( Photo Credit : twitter.com/BCCI)

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी पूरी हो गई है. दोनों टीमों ने अभी तक चार टेस्ट मैच की सीरीज में से एक एक मैच जीत लिया है और अब अहमदाबाद मे सीरीज का तीसरा टेस्ट होने वाला है. मोटेरा के मैदान पर ये डे नाइट टेस्ट होने वाला है. टीम इंडिया अपना स्क्वॉड का पहले ही ऐलान कर चुका है. क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया का ये तीसरा डे नाइट टेस्ट मैच होने वाला है. इससे पहले भारत ने एक डे नाइट जीता है और एक हारा है. अब टीम इंडिया के साथ तेज गेंदबाज उमेश यादव जुड़ गए हैं. हालांकि उनको प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं ये कहना मुश्किल है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: मोटेरा मैदान को लेकर दिया हार्दिक पांड्या ने चौंकाने वाला बयान

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया कर लिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. बयान में कहा गया है, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव 21 फरवरी को मोटेरा में फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित हुए. उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर लिया है और अब उन्हें भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है.चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. चेन्नई में दो मैच खे गए थे. पहले मैच इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरा मैच भारत ने जीता था. तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से खेला जाएगा, जो इन दोनों टीमों के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट होगा.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 और विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप को लेकर बोले केन विलियमसन, जानिए क्‍या

अगले दो टेस्ट के लिए टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

(IANS के साथ)

HIGHLIGHTS

  1. 24 फरवरी से सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है
  2. दोनों टीमें अभी तक एक एक टेस्ट जीत चुकी हैं
  3. भारत अपना तीसरा डे नाइट टेस्ट खेलने वाली है

Source : Sports Desk

ind-vs-eng Umesh Yadav
      
Advertisment