logo-image

VIDEO : भारत में क्रिकेट के लिए आज का दिन खास, BCCI ने कही ये बड़ी बात 

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से शुरू हो रहा है. भारतीय टीम पहले मैच में हार गई थी, लेकिन अब फिर नए जोश और उत्‍साह के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है.

Updated on: 13 Feb 2021, 07:51 AM

नई दिल्‍ली :

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से शुरू हो रहा है. भारतीय टीम पहले मैच में हार गई थी, लेकिन अब फिर नए जोश और उत्‍साह के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है. भारत को अगर विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो फिर इस मैच को हर हाल में जीतना ही होगा. पहले के बाद दूसरा टेस्‍ट भी चेन्‍नई के चेपक मैदान पर खेला जाएगा. लेकिन ये मैच पहले मैच से कुछ अलग होगा. अलग इस तरह से होगा कि पहले मैच में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं थी, लेकिन इस मैच में एक बार फिर भारत में क्रिकेट स्‍टेडियम में आने की परमीशन दे दी गई है. 

यह भी पढ़ें : WTC के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में जीतना ही होगा

भारत में क्रिकेट की वापसी हो गई है. भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले गए पहले मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई थी, वहीं अब दर्शक भी मैदान में आकर मैच देख सकेंगे. हालांकि अभी सुरक्षा के मद्देनजर स्‍टेडियम की कुल क्षमता से आधे ही दर्शक स्‍टेडियम में आ सकेंगे. इससे पहले वाले मैच में दर्शक नहीं थे. मैच से ठीक एक दिन पहले बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें स्‍टेडियम में दर्शकों के लिए होने वाली तैयारी को दिखाया गया है. वहीं इस वीडियो में ये भी बताया गया है कि बीसीसीआई क्रिकेट फैंस को किस तरह से मिस कर रहा था. वीडियो में बताया गया है कि भारतीय टीम के प्‍यारे फैंस हम आपको काफी मिस कर रहे थे. दूसरे टेस्‍ट में हम दर्शकों का स्‍वागत करने के लिए फिर से तैयार हैं. चेपक में अब हम आपके शो का और इंतजार नहीं कर सकते. इससे समझा जा सकता है कि दर्शकों की वापसी के लिए फैंस ही नहीं, बल्‍कि बीसीसीआई भी कितनी बेसब्री का इंतजार कर रही है. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 Trade Window : ट्रेड विंडो में तीन खिलाड़ी इधर से उधर हुए 

भारत में जिस टेस्‍ट से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई थी, वो मैच तो टीम इंडिया हार गई, लेकिन जिस मैच से दर्शकों की वापसी हो रही है, उसे टीम इंडिया जरूर जीतना चाहेगी. इससे पहले जब टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा किया था, तब भी चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया हार गई थी, लेकिन इसके बाद भी भारत ने 2-1 से सीरीज जीती थी. तब एक टेस्‍ट की हार के वक्‍त भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली थे, वहीं अब फिर से विराट कोहली ही कप्‍तान हैं. लगातार चार टेस्‍ट मैचों की हार के बाद विराट कोहली की कप्‍तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं, इसलिए अपने आलोचकों को जवाब देने का उनके पास ये अच्‍छा मौका है. देखना होगा टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.