Advertisment

भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में बड़ा खतरा, ये दो खिलाड़ी पलट सकते हैं पूरा खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी को होने वाला है. हाल ही में इंग्लैंड टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में 2-0 से हराया है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
india

टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

 इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाली आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स उनकी टीम के एक्स-फैक्टर खिलाड़ी हैं. आर्चर, स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स को इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे से आराम दिया गया था और ये टीम से पहले ही भारत पहुंच गए थे. उन्होंने शनिवार को अभ्यास भी शुरू किया क्योंकि बाकी टीम क्वारंटीन में है और वे दो फरवरी से अपना अभ्यास शुरू करेगी. बटलर ने शनिवार को मीडिया से कहा आर्चर निश्चित रूप से एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी है. जोफ्रा भी वापस आ गए हैं. वह भारत में सीरीज को लेकर उत्साहित होंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2021 Auction: टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी जिन्हें नीलामी में कोई नहीं खरीदेगा

उन्होंने कहा मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो स्पष्ट रूप से गेंद के साथ काफी शानदार चीजें कर सकते हैं. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दो सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने हाल में खेल खेला है. जोफ्रा स्पष्ट रूप से एक बहुत बड़ा एक्स-फैक्टर है. बेन स्टोक्स वास्तव में एक बहुत अच्छा एक्स-फैक्टर खिलाड़ी है. सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड के उपकप्तान बटलर पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट जाएंगे और फिर वह पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत आएंगे. इसके बाद आईपीएल होगा. बटलर ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज महत्वपूर्ण है क्योंकि यह खिलाड़ियों को एक साथ लाएगा और अक्टूबर में भारत में होने वाले 2021 टी 20 विश्व कप के लिए टीम तैयार करने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2021: हरभजन सिंह का करियर नहीं हुआ खत्म, ये टीमें लगा सकती है बोली

बटलर ने कहा मुझे लगता है कि हमारे टीम आगे आने वाले टी 20 विश्व कप को देख रही है. हम 50-ओवर के विश्व कप जो इंग्लैंड जीते के अपने ब्लूप्रिंट के साथ जा रहे हैं, जहां हमारे पास उस टूर्नामेंट के लिए एक बहुत ही संतुलित टीम थी. खिलाड़ी लंबे समय तक एक साथ खेल रही थी और मुझे लगता है कि हमारे लिए उस टूर्नामेंट में जाना बहुत बड़ा फायदा था.

Source : IANS

ind-vs-eng
Advertisment
Advertisment
Advertisment