/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/22/bcci-14.jpg)
bcci ( Photo Credit : google search)
IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. इसके लिए टीम की घोषणा बीसीसीआई कर चुका है. 26 जून से आयरलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. इसके लिए भी टीम तैयार है और 23 जून को रवाना हो जाएगी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज को लेकर अभी तक सवाल खड़े हैं. इस सीरीज में कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे, कौन से नहीं, कब टीम घोषित होगी, यह सवाल तमाम क्रिकेट प्रेमियों के मन में है.
अब इसका जवाब भी सामने आ गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा अगले हफ्ते तक हो जाएगी. तमाम क्रिेकेट प्रेमी यह भी सवाल कर रहे थे कि क्या इस सीरीज में तमाम बड़े दिग्गज शामिल होंगे. इस पर भी अधिकारी ने बताया कि हां, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम इस सीरीज में शामिल रहेंगे. अब तमाम क्रिकेट प्रेमियों के मन में उत्सुकता है की जल्द ही टीम का ऐलान हो.
यहां आपको ये भी बता दें कि अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है और माना जा रहा है कि जो भी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए चुना जाएगा, उस खिलाड़ी का टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना जाना लगभग पक्का हो जाएगा. अब सभी की निगाहें टीम की घोषणा पर लगी हैं.