IND vs ENG : टीम इंडिया के पास क्लीन स्वीप से बचने का आज ही मौका 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज फिर इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है. तीन वन डे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच हारकर टीम इंडिया सीरीज गवां चुकी है, लेकिन अभी भी भारतीय टीम की कोशिश होगी कि आखिरी मैच जीता जाए.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
3rd Women s ODI India to fight for pride against England

3rd Women s ODI India to fight for pride against England ( Photo Credit : ians)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज फिर इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है. तीन वन डे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच हारकर टीम इंडिया सीरीज गवां चुकी है, लेकिन अभी भी भारतीय टीम की कोशिश होगी कि आखिरी मैच जीता जाए. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबले हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी भारतीय महिला टीम शनिवार को होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी. भारत को पहले मैच में आठ विकेट से हार मिली थी जबकि दूसरे मैच में भी उसने बल्ला तथा गेंद दोनों से संघर्ष किया था. कप्तान मिताली राज जिन्होंने दोनों मैच में अर्धशतक लगाए हैं, उनके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. हालांकि, शैफाली वर्मा ने दूसरे मैच में कुछ योगदान दिया था जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति संधाना दोनों मैच में प्रभाव डालने में नाकाम रही हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, टेस्ट सीरीज से पहले ही मैच 

भारतीय महिला टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय हरमनप्रीत कौर की खराब फॉर्म है. वह दोनों मैचों में रन बनाने में नाकाम रही हैं जो टीम का बड़ा स्कोर नहीं कर पाने का एक अहम कारण है. भारतीय महिला गेंदबाजों को भी संघर्ष करना पड़ रहा है. भारतीय गेंदबाज जहां पहले मैच में पूरी तरह असफल रहे थे तो वहीं इन्होंने दूसरे मैच में इंग्लिश टीम की आधी टीम को पवेलियन भेजा था. लेकिन सोफी डंक्ली ने पारी को संभाल लिया. इंग्लैंड के लंबे दौरे पर गई टीम इंडिया ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है. इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से हुई थी, जिसका एक मात्र टेस्ट ड्रॉ हो गया था, वहीं वन डे सीरीज के दोनों मैच टीम हार चुकी है. आज भारत के पास वापसी करने और एक मैच जीतने का मौका होगा, लेकिन उसके लिए मिताली राज के अलावा, हरमनप्रीत कौर को भी बल्ले से अपना कमाल दिखाना होगा.

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), फरान विल्सन, सोफिया डंकली, कैथरिन ब्रंट, नताली स्काइवर, मैडी विलियर्स, टैमी ब्यूमोंट, एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), लॉरेन विनफील्ड हिल, एमिली एरलोट, कैट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफी एक्लेस्टोन, नताशा फरांट, सराह ग्लेन और अन्या श्रुबसोले.

भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव.

Source : IANS/News Nation Bureau

ind-vs-eng Team India
      
Advertisment