/newsnation/media/media_files/2025/01/11/Mohn3G7X3bTTrswJbrnD.jpg)
IND vs ENG: इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का 22 जनवरी से आगाज होगा. इसके बाद 6 फरवरी से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मीटिंग की. स्क्वाड को फाइनल कर दिया गया है. अब कभी भी इसका ऐलान हो सकता है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी होना तय माना जा रहा है. संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है.
ऋषभ पंत को मिल सकता है आराम
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. उनके साथ-साथ ध्रुव जुरेल को भी बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा और नीतीश रेड्डी भी टी20 सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा टीम में रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को भी जगह मिल सकती है. वहीं सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज के कप्तान होंगे.
मोहम्मद शमी कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी
मोहम्मद शमी लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आखिरी मैच भारत के लिए खेला था. इसके बाद से चोट की वजह से वो टीम इंडिया से बाहर हैं. वहीं शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन अब शमी की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे दोनों सीरीज में मौका मिल सकता है. शमी ने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल के लिए अच्छा परफॉर्म किया था. अब टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा बन सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 10 टीमों के पास हैं 10 खूंखार तेज गेंदबाज, यहां देखें किस टीम में कौन है शामिल