Advertisment

Ind Vs Eng: टेस्ट सीरीज से बाहर इंग्लैंड का बड़ा खिलाड़ी, वनडे टीम में होगा शामिल

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है और अभी दोनों टीमें एक एक से बराबर है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Team India

इंग्लैंड बनाम भारत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है और अभी दोनों टीमें एक एक से बराबर है. पहले टेस्ट चेन्नई में हुआ था जिसको इंग्लैंड टीम ने जीता था जबकि दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में हुआ जिसको भारत टीम ने जीत लिया. भारत टीम ने पलटवार करते हुए इंग्लैंड को 317 रनों के बड़े अंतर से हराया. रोहित शर्मा में लय में दिखे जबकि आर अश्विन ने पांच विकेट और शतक लगा दिया. अब दोनों टीम अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी है लेकिन इंग्लैंड टीम में कुछ बदलाव हो गए हैं. टेस्ट सीरीज के बाद टी-20 और फिर वनडे सीरीज खेलनी है. 

ये भी पढ़ें:  IPL Auction Unsold Players:ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीददार

ऐसा माना जा रहा था कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरैन भारत के साथ होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम से जुड़ सकते हैं लेकिन सैम अब सीधे सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ही इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आवगमन से संबंधित समस्या के कारण सैम तय कार्यक्रम के अनुसार पहले भारत नहीं आ पाएंगे. ईसीबी ने कहा सैम कुरैन सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 26 फरवरी को अन्य सदस्यों को ले जाने वाली चार्टर फ्लाइट के माध्यम से इंग्लैंड टीम में फिर से शामिल होंगे. मूल रूप से उन्हें लेकर ऐसी योजना थी कि वह सैम चौथे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे.इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के तहत सैम श्रीलंका में पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे. भारत के साथ सीरीज समाप्त होने के बाद सैम आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे.

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2021: Maxwell से Morris तक कौन कितने में बिका, पूरी लिस्ट

भारत की आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मंयक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जैक क्रॉवले, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

Source : Sports Desk

ind-vs-eng
Advertisment
Advertisment
Advertisment