IND vs ENG : 20 जनवरी से मिलेंगी रांची टेस्ट की टिकेट्स, इस ऐप से कर सकेंगे बुक

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जाएगा. अब अगर आप इस मैच का लुत्फ स्टेडियम में बैठकर उठाना चाहते हैं, तो जान लीजिए कहां और कहां से आप टिकेट्स बुक कर सकेंगे...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ind vs eng ranchi test match tickets will available 20 february

ind vs eng ranchi test match tickets will available 20 february( Photo Credit : Social Media)

IND vs ENG : इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से बढ़त बना चुकी है. अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा. धोनी के शहर में होने वाले इस मुकाबले में भारत जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा, वहीं इंग्लिश टीम हर हाल में सीरीज में वापसी करना चाहेगी. ऐसे में इस मैच का रोमांचक होना तय है. अब अगर आप इस मैच का लुत्फ स्टेडियम में बैठकर उठाना चाहते हैं, तो जान लीजिए कहां और कहां से आप टिकेट्स बुक कर सकेंगे...

Advertisment

ऑनलाइन कहां मिलेगी टिकेट?

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जाएगा. ये मैच 23 फरवरी से 27 फरवरी तक खेला जाना है. इस मैच को अगर आप स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं, तो काउंटर से टिकेट खरीद सकते हैं, जो 20 फरवरी से उपलब्ध होंगी. इसके अलावा, ऑनलाइन Paytm App और insider.in ऐप पर अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. मगर, आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन टिकट लेने के बाद भी आपको JSCA के काउंटर से फिजिकल टिकट लेना जरूरी होगा. 

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma: रोहित शर्मा के लिए मायने नहीं रखता शतक, भारतीय कप्तान ने कही दिल जीतने वाली बात

यहां देखें टिकेट्स की प्राइज

विंग A लोअर टियर- 400/

विंग B लोअर टियर- 500/

विंग C लोअर टियर- 400/

विंग D लोअर टियर- 500/

वेस्ट हिल-                250/

प्रीमियम टैरिस अमिताभ चौधरी पेवेलियन- 700/

जेएससीए प्रेसिडेंट एनक्लोजर अमिताभ चौधरी पेवेलियन- 2000/

हॉस्पिटेलिटी बॉक्स अमिताभ चौधरी पेवेलियन- 1500/

कॉरपोरेट बॉक्स अमिताभ चौधरी पेवेलियन- 1200/

एम एस धोनी पेवेलियन विथ हॉस्पिटेलिटी- 2500/

2-1 से सीरीज में आगे है टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला गया था. उस मैच में टीम इंडिया ने 434 रनों से जीत अपने नाम की और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. अब चौथे मैच में जीत हासिल करने के साथ ही भारत सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें, तो रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. वह पिछले काफी वक्त से लगातार खेल रहे हैं. ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए टीम मैनेजमेंट ये फैसला ले सकती है.

Source : Sports Desk

tickets ranchi test tickets for ranchi test ind-vs-eng cricket news in hindi sports news in hindi
      
Advertisment