Team India (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां टीम को एक रिशेड्यूल टेस्ट मुकाबला, तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. 1 से 5 जुलाई के बीच खेले जाने वाले एक टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है. क्योंकि ये सिर्फ एक मुकाबला नहीं है, बल्कि इस मुकाबले को जीतते ही टीम इंडिया टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) इंग्लैंड पहुंच गए हैं.
आपको बचा दें कि टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) इंग्लैंड पहुंचने से पहले ही कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) हो गए थे. लेकिन अब वो ठीक होकर टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. उम्मीद थी कि आर अश्विन जल्द ही इंग्लैंड रवाना होंगे. अब आर आश्विन इंग्लैंड पहुंचकर टीम इंडिया से जुड़ गए हैं.
आर अश्विन (R Ashwin) की जब रिपोर्ट कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, तो उनके इंग्लैंड दौरे को लेकर संशय था. इसी वजह से जयंत यादव (Jayant Yadav) को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था. लेकिन आर अश्विन अब टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. आर अश्विन के टीम से जुड़ने पर बड़ा फायदा होता हुआ दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs LIE: पंत ने ले ही लिया रोहित शर्मा से बदला! कोहली ने संभाली लड़खड़ाती बल्लेबाजी
आर अश्विन (R Ashwin) के टेस्ट रिक़ॉर्ड पर नजर डालें तो आर अश्विन अब तक 86 टेस्ट मुकाबलों में 442 विकेट झटके चुके हैं. 59 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. वे 30 बार 5 और 7 बार 10 विकेट ले चुके हैं. बल्ले से भी आर अश्विन कमाल करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टेस्ट ड्रॉ कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. टेस्च मुकाबलों में आर अश्विन 5 शतक और 12 अर्धशतक जड़ चुके हैं.