/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/21/ben-stokes-rohit-sharma-79.jpg)
Ben Stokes Rohit Sharma ( Photo Credit : File Photo)
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ एक रिशेड्यूल टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड (England) पहुंच गई है. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस में भी जुट गए हैं. सीरीज का रिशेड्यूल मुकाबला 1-5 जुलाई के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुई है. अगर टीम इंडिया आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो सीरीज भी अपने नाम करने में सफल हो जाएगी. आज हम आपको टीम इंडिया के साथ ही इंग्लैंड के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो टेस्ट मैचों में साल 2019 से अब तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ चुके हैं.
साल 2019 से अब तक टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सबसे ज्यादा छक्के जड़ चुके हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जो साल 2019 से अब तक टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं.
1 बेन स्टोक्स (Ben Stokes): साल 2019 से अब तक टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पहले पायदान पर हैं. साल से अब तक बेन स्टोक्स टेस्ट मुकाबलों में 52 पारियां खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 51 छक्के निकले हैं.
2 रोहित शर्मा (Rohit Sharma): साल 2019 से अब तक टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं. रोहित शर्मा साल 2019 से अब तक खेले टेस्ट मुकाबलों की 30 पारियों में 32 छक्के जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Yoga day Special : 14,300 फीट की ऊंचाई पर दिव्यांग क्रिकेटरों ने किया योग
3 ऋषभ पंत (Rishabh Pant): साल 2019 से अब तक टेस्ट मुकाबलो में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर ऋषब पं हैं. ऋषभ पंत साल 2019 से अब तक खेले टेस्ट मुकाबलों की 36 पारियों में 27 छक्के जड़ चुके हैं.
4 मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal): साल 2019 से अब तक टेस्ट मुकाबलो में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में चौथे नंबर मयंक अग्रवाल हैं. मयंक अग्रवाल साल 2019 से अब तक खेले टेस्ट मुकाबलों की 33 पारियों में 23 छक्के जड़ चुके हैं.