IND vs ENG : मयंक अग्रवाल को बुलाया गया इंग्लैंड टेस्ट के लिए, रोहित शर्मा...

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से टेस्ट मैच होने वाला है. इस मैच से पहले रोहित शर्मा के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर आई थी. अब मयंक अग्रवाल को बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए बुलाया है. 

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से टेस्ट मैच होने वाला है. इस मैच से पहले रोहित शर्मा के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर आई थी. अब मयंक अग्रवाल को बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए बुलाया है. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
mayank aggrawal

mayank aggrawal ( Photo Credit : google search)

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले मयंक अग्रवाल को बुलाया गया है. क्रिकबज के दावे के अनुसार मयंक अग्रवाल को रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड भेजा जा रहा है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि 1 जुलाई को पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल के साथ मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं यह अभी बड़ा सवाल बना हुआ है. 25 जून की देर रात रोहित शर्मा के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर आई थी. इसके बाद 26 जून को फिर से रोहित शर्मा का कोविड-19 का दूसरा टेस्ट हुआ. इसके रिजल्ट के बारे में अभी तक बीसीसीआई ने कोई घोषणा नहीं की है. यह तय है कि अगर रोहित शर्मा की तबीयत ठीक नहीं हुई तो वह 1 जुलाई से टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में मयंक अग्रवाल का टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय होगा. 

Advertisment

इसे भी पढ़ें :  India vs Ireland: पहले T20 में संजू सैमसन का सेलेक्शन नहीं, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

यही नहीं, मयंक अग्रवाल को अचानक बुलाए जाने से यह कयास लग रहे हैं कि रोहित शर्मा की रिपोर्ट बहुत सकारात्मक नहीं है हालांकि जब तक बीसीसीआई औपचारिक ऐलान नहीं कर देता तब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. यहां पर अभी ये भी बड़ा सवाल  है कि अगर रोहित शर्मा नहीं फिट हो पाए तो कप्तानी कौन करेगा. ऐसे में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के नाम पर तमाम कयास लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो दोनों की दावेदारी के लिए क्रिकेट प्रेमी तमाम तरह के तर्क दे रहे हैं. 

Rohit Sharma ind-vs-eng mayank-agarwal IND vs ENG one day team
      
Advertisment