IND vs ENG : टीम इंडिया के लिए मैच फंसा, अब बल्‍लेबाजों की जिम्‍मेदारी 

IND vs ENG : भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन चल रहा है. दो दिन तक जो मैच बराबरी पर चल रहा है, वो अब इंग्‍लैंड की ओर झुका हुआ नजर आने लगा है.

IND vs ENG : भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन चल रहा है. दो दिन तक जो मैच बराबरी पर चल रहा है, वो अब इंग्‍लैंड की ओर झुका हुआ नजर आने लगा है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
chetweshwar pujara

chetweshwar pujara ( Photo Credit : IANS)

IND vs ENG : भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन चल रहा है. दो दिन तक जो मैच बराबरी पर चल रहा है, वो अब इंग्‍लैंड की ओर झुका हुआ नजर आने लगा है. इसका कारण हैं टीम इंडिया के टॉप के तीन बल्‍लेबाज. रोहित शर्मा, केएल राहुल और कप्‍तान विराट कोहली. भारत ने आज तीन विकेट जल्‍दी जल्‍दी गवां दिए. हालांकि इसके बाद चेतेश्‍वर पुजारा और उप कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे मैच बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. देखना होगा कि आज जब मैच खत्‍म होगा, तब तक क्‍या स्‍थिति रहती है. भारतीय टीम ने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. एक ओर अजिंक्‍य रहाणे 23 और दूसरी ओर पुजारा 29 रन बना कर क्रीज पर हैं. इन दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है. 

Advertisment

यह  भी पढ़ें : एमएस धोनी और सुरेश रैना के नाम है वन डे क्रिकेट का ये रिकॉर्ड, आप नहीं जानते होंगे 

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉडर्स क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 1 और चेतेश्वर पुजारा तीन रनों पर नाबाद लौटे. भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाकर लीड हासिल की. अब हालांकि भारत ने लीड उतार दी है और खुद 29 रनों की लीड ले ली है लेकिन इस क्रम में उसके तीन अहम विकेट गिर गए हैं. आउट होने वालों में पहली पारी के शतकवीर लोकेश राहुल (5), रोहित शर्मा (21) और कप्तान विराट कोहली (20) शामिल हैं. मार्क वुड ने रोहित और राहुल को आउट किया जबकि सैम कुरेन ने कप्तान को आउट किया.

यह  भी पढ़ें : आईपीएल 2021 की सबसे बड़ी खबर, ये खिलाड़ी भी खेलेंगे, जानिए अपडेट 

बता दें कि टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाए, इस तरह से इंग्‍लैंड को पहली पारी के आधार पर 27 रनों की छोटी सी लीड मिल गई है. इंग्लैंड की ओर से जोए रूट ने 321 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 180 रन बनाए. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज को चार विकेट, इशांत शर्मा को तीन विकेट और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए.

Source : Sports Desk

ind-vs-eng
Advertisment