IND vs ENG Test Day 3 Stumps : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीन दिन आज पूरे हो गए. खास बात ये है कि अब तक दोनों टीमों की एक एक पारी पूरी हो गई है. जैसे ही आज इंग्लैंड की टीम आउट हुई, अंपायर ने स्टंप्स की घोषणा कर दी. हालांकि अभी तीन से चार ओवर का मैच और हो सकता था, लेकिन जब तक भारतीय टीम मैदान पर उतरती, तब तक देर हो जाती, इसलिए दिन का खेल खत्म कर दिया गया. अभी दो दिन और बाकी हैं और दोनों टीमों की एक एक पारी बची हुई है. मैच के तीन दिन बाद भी ये कहना मुश्किल है कि मैच में कौन सी टीम आगे है. मैच अभी भी बराबरी पर है. इसलिए आखिरी दो दिन जो भी टीम अच्छा करेगी, वही मैच मार ले जाएगी. इंग्लैंड की पारी तो काफी पहले ही खत्म हो जाती, लेकिन कप्तान जोए रूट एक छोर पर जमे रहे, वहीं दूसरी ओर से लगातार विकेट गिरते रहे. यही कारण रहा कि इंग्लैंड की टीम भारत पर लीड लेने में कामयाब हो गई. इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट 180 की शतकीय पारी खेली और आखिर तक आउट भी नहीं हुए. इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए और 27 रनों की मामूली बढ़त हासिल की. इंग्लैंड की पारी खत्म होने के साथ ही स्टंप्स की घोषणा हुई. अब चौथे दिन भारत दूसरी पारी में खेलने उतरेगा. भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से रूट ने 321 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 180 रन बनाए. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज को चार विकेट, इशांत शर्मा को तीन विकेट और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG : इंग्लैंड की पूरी टीम आउट, टीम इंडिया पर मिली इतने रन की लीड
इससे पहले इंग्लैंड ने आज सुबह तीन विकेट पर 119 रन से पारी आगे बढ़ाई और रूट ने 48 और जॉनी बेयरस्टो ने छह रन से आगे खेलना शुरू किया. इंग्लैंड ने पहले सत्र में बिना विकेट खोए 97 रन जोड़े. दोनों बल्लेबाजों ने पहले सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहला सत्र पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा और भारतीय गेंदबाज यह साझेदारी तोड़ने में असफल रहे. हालांकि, लंच ब्रेक के बाद बेयरस्टो ज्यादा देर तक अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा सके और 107 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए. इसके कुछ समय बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को इशांत ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. जोस बटलर ने 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए. टी ब्रेक के बाद एक तरफ जहां रूट अपनी पारी आगे बढ़ाते रहे तो वहीं दूसरे छोर से भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के विकेट गिराते रहे. एक समय इंग्लैंड बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रहा था लेकिन सिराज और इशांत ने मेजबान टीम के विकेट गिराकर भारत की वापसी कराई.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG : जोए रूट ने जमाई लॉर्ड्स की पिच पर जड़ें, रच दिए अनेकों कीर्तिमान
मोइन अली जो रूट का साथ बखूबी निभा रहे थे उन्हें इशांत ने आउट किया. मोइन ने 72 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए. इसकी दूसरी गेंद पर ही इशांत ने सैम करेन (0) को आउट किया. फिर सिराज ने ओली रॉबिंसन (6) को आउट कर मेजबान टीम को आठवां झटका दिया. फिर मार्क वुड (5) रन आउट होकर आउट हुए. इसके बाद जेम्स एंडरसन खाता खोले बिना आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.
Source : Sports Desk