IND vs ENG: भारत ने जीता टॉस, इंग्लैंड की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी, प्लेइंग 11 में शामिल हुआ ये स्टार गेंदबाज

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें राजकोट में आमने-सामने है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें राजकोट में आमने-सामने है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG Live '

IND vs ENG: भारत ने जीता टॉस, इंग्लैंड की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी (Social Media)

IND vs ENG 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच राजकोट में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया दिया है. उनकी जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी को जगह मिली है.

Advertisment

प्लेइंग 11 में लंबे समय बाद हुई मोहम्मद शमी की वापसी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की लंबे समय बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर चोटिल हो गए थे और टीम से बाहर हो गए. जिसके बाद शमी ने अब वापसी की है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी शमी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि करीब 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे शमी का प्रदर्शन कैसा रहता है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

सीरीज में 2-0 से आगे है टीम इंडिया

5 टी20 मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर तीसरा टी20 जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. जबकि मेहमान इंग्लैंड टीम के पास सीरीज में हार से बचने का आखिरी मौका होगा. 

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: इंटरनेशनल डेब्यू तक नहीं हुआ, लेकिन विराट कोहली का कप्तान होगा ये अनकैप्ड प्लेयर, 20 जनवरी से शुरु होगा मैच

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11, जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england IND vs ENG live IND vs ENG 3rd T20 भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment