/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/02/jofra-archer-england-75.jpg)
जोफ्रा आर्चर( Photo Credit : फाइल फोटो)
चेन्नई में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट चल रहा है. टीम इंडिया ने दो दिन गेंदबाजी की और तीसरे दिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला. इंग्लैंड ने टीम ने दो दिन और तीसरे पहले से कुछ मिनट बल्लेबाजी करते हुए 578 रन बनाए. जो रुट ने सबसे ज्यादा रन 218 रनों की पारी खेली जबकि डोमिनिक सिबली ने 87 और बेन स्टोक्स ने 82 रनों की पारी खेली. भारतीय गेंदबाजी एक बार फिर से सवालों के घेरे में आई है. जसप्रीत बुमराह से लेकर अश्विन भी इंग्लिश टीम को रोक नहीं पाए. इसी बीच कुलदीप यादव को ना शामिल कर शाहबाज नदीम को मौका देने पर विराट कोहली पर सवाल उठे लेकिन इसके बाद वो सिर्फ 44 ओवर डाल दो विकेट अपने नाम कर सके. पूर्व क्रिकेट संजय मांजरेकर ने नदीम की रणनीति पर कुछ बातें बोली है.
यह भी पढ़ें : भारतीय गेंदबाजों ने तोड़ दिया नो बॉल फेंकने का 10 साल पुराना रिकॉर्ड, देखिए आंकड़े
Really disappointing to see how many times batsman have played the back foot cut shot against Nadeem. Hope it’s pointed out to him sooner than later. #INDvsENG
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 6, 2021
यह भी पढ़ें : INDvsENG : जोए रूट दुनिया के बेस्ट-4 बल्लेबाजों में हुए शुमार, इनकी बराबरी पर पहुंचे
दूसरी और जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने आई तो उम्मीद थी कि जिस तरह से इंग्लैंड ने चेन्नई की विकेट की पर बल्लेबाजी की है उसी हिसाब से रोहित और गिल की पार्टनरशिप देखने को मिली. हालांकि चौथे ओवर में ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने रोहित शर्मा को छह रनों के स्कोर पर चलता किया और भारतीय टीम को पहला झटका दिया. इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने दूसरे ओपनर यानी शुभमन गिल जिनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था उन्हें 29 रनों के स्कोर पर आउट किया. जोफ्रा आर्चर की इन दो विकेट के बाद काफी तारीफ हो रही है क्योंकि उन्होंने दोनों ही बल्लेबाजों को आउट करने से पहले प्लान बनाया था और फिर उन्हें आउट किया. संजय मांजरेकर ने जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी की तुलना 80 के दशक के वेस्ट इंडीज पेस अटैक से की है. उन्होंने कहा कि तो बस एक झलक है जिन्होंने उस दौरा की कैरेबियाई गेंदबाजी नहीं देखी.
Archer bowling until now is a little snippet for those who didn’t watch the great West Indian attack in action in the 80s. 🙏🙏🙏#JoffraArcher
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 7, 2021
HIGHLIGHTS
- इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 578 रन
- टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी फेल
- जोफ्रा आर्चर ने टॉप ऑर्डर उखाड़ा
Source : Sports Desk