logo-image

IND vs ENG : चौथे दिन का खेल खत्‍म, टीम इंडिया से इतनी पीछे है इंग्‍लैंड 

IND vs ENG : भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैच द ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. आज चौथे दिन का खेल अब खत्‍म हो गया है. टीम इंडिया की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्‍लैंड ने आज बिना कोई भी विकेट खोए हुए 77 रन बना लिए हैं.

Updated on: 05 Sep 2021, 11:27 PM

नई दिल्‍ली :

IND vs ENG : भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैच द ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. आज चौथे दिन का खेल अब खत्‍म हो गया है. टीम इंडिया की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्‍लैंड ने आज बिना कोई भी विकेट खोए हुए 77 रन बना लिए हैं. जब चौथे दिन का खेल खत्‍म हुआ, उस वक्‍त तक टीम के सलामी बल्‍लेबाज रोरी बर्स्‍न 31 रन और हसीब हमीद 43 रन बना कर क्रीज पर टिके हुए हैं. हालांकि टीम को अभी भी जीत के लिए 291 रनों की जरूरत है. वहीं टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए इंग्‍लैंड के 10 विकेट चाहिए. उम्‍मीद थी कि आज टीम इंडिया एक या दो विकेट निकाल देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब पांचवें दिन मैच का फैसला क्‍या होगा, अभी कहना जल्‍दबाजी हो जाएगा. हालांकि टीम इंडिया इस वक्‍त मजबूत दिख रही है. लेकिन आज बचे हुए वक्‍त में दोनों सलामी बल्‍लेबाजों ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी का मुजायरा पेश किया है. मैच पांचवें दिन और भी रोचक होने की उम्‍मीद है. अभी तक सीरीज के तीन मैच हुए हैं, उसमें से दोनों टीमों ने एक एक मैच जीता है, एक मैच ड्रॉ रहा है. इस तरह से सीरीज अभी बराबरी पर खड़ी हुई है. 

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : टीम इंडिया के साथ मैदान पर नहीं उतरे रोहित शर्मा और चेतेश्‍वर पुजारा, जानिए क्‍यों 

बता दें कि शार्दूल ठाकुर के 60 रन और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की अर्धशतकी पारी की दम पर भारत ने इंग्लैंड खिलाफ चौथे दिन दूसरी पारी में 466 रन बनाकर 367 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 368 रन चाहिए. शार्दूल ठाकुर ने 72 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 60 और ऋषभ पंत 106 गेंदों में चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने तीन और ओली रॉबिंसन और मोईन अली ने दो-दो विकेट अपने नाम किए जबकि जेम्स एंडरसन कप्तान जोए रुट और क्रेग ओवरटन ने एक-एक विकेट लिए हैं. इससे पहले, भारत ने रविवार को तीन विकेट पर 270 रन से आगे खेलना शुरू किया और विराट कोहली 37 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन और रवींद्र जडेजा 33 गेंदों पर दो चौकों के सहारे नौ बनाकर आज के खेल की शुरुआत की पर जडेजा ज्याद देर तक नहीं टिक सके और तीन चौकों की मदद से 59 गेंदों में 17 रन बनाकर क्रिस वोक्स के शिकार हो गए.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के सामने रखा इतना बड़ा टारगेट

रविंद्र जाडेजा के आउट होने के बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए और वह बिना खाता खोले क्रिस वोक्स के शिकार हो गए. रहाणे के आउट होने के बाद कप्तान का साथ देने आए ऋषभ पंत और दोनों ने मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया. लंच ब्रेच से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा कप्तान कोहली के रूप में जब मोईन अली ने कोहली को स्लिप मे कैच करा कर इंग्लैंड टीम की वापसी कर दी. कप्‍तान विराट कोहली ने 96 गेंदों में सात चौकों की मदद से 44 रन बनाए. कोहली के आउट होने के बाद विकेट कीपर ऋषभ पंत और शार्दूल ठाकुर ने मिलकर पारी आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाते हुए 100 से अधिक रनों की साझेदारी कर दी. भारत को छठा झटका इंग्लैंड के कप्तान जोए रुट ने शार्दूल ठाकुर को आउट कर दिया. ठाकुर के आउट होने के तुरंत बाद पंत भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और मोईन अली के शिकार हो गए. चाय काल के बाद बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने 10 रनों का योगदान दिया, जबकि मोहममद सिराज ने एक और जसप्रीत बुमराह शून्य पर आउट हो गए.