IND vs ENG: पहले टी20 मैच की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, इस गेंदबाज की हुई वापसी

ENG vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है.

ENG vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG 1st T20 Playing 11

IND vs ENG: पहले टी20 मैच की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान (Social Media)

IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का कल यानी 22 जनवरी से आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इसी बीच इंग्लैंड ने पहले टी20 के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. टीम में खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है. वहीं बेन डकेट और फिल साल्ट टीम के लिए ओपनिंग करेंगे. जबकि कप्तान जोस बटलर तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे.

कप्तान जोस बटलर नहीं करेंगे ओपनिंग

Advertisment

कप्तान जोस बटलर की जगह फिल सॉल्ट को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं बेन डकेट और फिल साल्ट पारी का आगाज करेंगे. जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. गस एटकिन्सन और लियाम लिविंगस्टोन के रुप में धाकड़ ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में 4 पेसर

इंग्लैंड के भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए एक मजबूत प्लेइंग इलेवन चुना है. प्लइंग 11 में 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में 6 खिलाड़ी टी20 के स्पेशलिस्ट हैं. वहीं ऑलराउंडर जैमी ओवरटन बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 देखकर लग रहा है कि डन गार्डन्स में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. 

भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जैकब बीथल, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और गस एटकिंसन. 

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (उपकप्तान), ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

T20I सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

यह भी पढ़ें:  Jos Buttler: 'फैमिली सबसे ज्यादा जरूरी है...', BCCI के नए नियम पर आया जोस बटलर का तीखा जवाब

cricket news in hindi England Playing 11
Advertisment