IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट मैच अब तराजू पर खड़ा हो गया है, जो किसी भी ओर झुक सकता है. भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है और उसने 90 पर 2 विकेट गंवा दिए हैं. मगर, अब यदि टीम इंडिया को इस मैच में अपना पक्ष मजबूत करना है, तो चौथे दिन कुछ खास चीजें करनी होंगी, वरना देखते ही देखते मैच हाथ से निकल जाएगा.
कोशिश करें चौथे दिन ना दें इंग्लैंड को बैटिंग
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन अगर भारत को अपने नाम करना है, तो बल्लेबाजों को अधिक से अधिक ओवर और कोशिश करनी चाहिए कि वह चौथे दिन ऑलआउट ना हो. ये बात हम सभी जानते हैं कि इंग्लैंड बैजबॉल क्रिकेट खेलने का माहिर है और उसे किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ज्यादा वक्त नहीं लगता. ऐसे में यदि भारत बड़ा स्कोर बनाता है और 5वें दिन इंग्लैंड को बल्लेबाजी मिलती है, तो दबाव में वह अपने विकेट गंवा सकते हैं.
कम से कम इंग्लैंड को दें 400+ रनों का लक्ष्य
लीड्स टेस्ट मैच में भारत को यदि मैच में अपना दबदबा बनाए रखना है, तो बल्लेबाजों को पूरी कोशिश करनी होगी कि वह बोर्ड पर 400 से अधिक रनों का स्कोर लगाए.
आंकड़ों पर गौर करें, तो हेडिंग्ले में सबसे सफल टेस्ट चेज 404 रनों का है जो ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था, जिसमें डॉन ब्रैडमैन 173 रन बनाकर नाबाद रहे थे. वहीं, दूसरा हाईएस्ट रन चेज स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने 2019 एशेज में किया था, फिर उन्होंने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 296 और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 251 का सफल रन चेज किया.
केएल राहुल और गिल को संभालना होगा पहला सेशन
टीम इंडिया का स्कोर फिलहाल 90/2 है और 96 रनों की बढ़त है. एक छोर से केएल राहुल 47(75) रनों पर नाबाद हैं, तो दूसरे छोर से कप्तान शुभमन गिल 6(10) रन बनाकर नाबाद हैं. ऐसे में उम्मीद की जाएगी कि ये दोनों बल्लेबाज पहले सेशन में अपना विकेट ना गंवाएं, क्योंकि किसी भी दिन का पहला सेशन सबसे क्रूशियल होता है, जो मैच पलट सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: तीन-तीन जीवनदान मिलने पर भी शतक नहीं बना पाया इंग्लैंड का बल्लेबाज, 99 पर गंवाया अपना विकेट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने लिया 96 रनों की लीड, तीसरे दिन का खेल खत्म, क्रीज पर केएल राहुल और शुभमन गिल