/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/24/79-12.jpg)
IND vs ENG Day 2 live update score 219-7( Photo Credit : Social Media)
IND vs ENG Day-2 : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 353 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. वहीं, भारतीय टीम को पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी. मगर, आखिर में ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने भारतीय पारी को संभाला और ऑलआउट होने से बचा लिया है, क्योंकि वाकई भारतीय बल्लेबाज काफी स्ट्रगल करते दिख रहे थे.
भारतीय टीम का स्कोर 219/7
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, फिर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच 82 रनों की पार्टनरशिप हुई. तभी गिल 38(65) रन बनाकर आउट हो गए. रजत पाटीदार 17(42) पर चलते बने. वहीं, रविंद्र जडेजा ने 2 छक्कों की मदद से 12 रन बनाए और शोएब बशीर को विकेट थमा बैठे. फिर, अच्छी बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल 73 पर विकेट गंवा बैठे. सरफराज खान 14(53), रविचंद्रन अश्विन 1(13) पर आउट हो गए.
Stumps on Day 2 in Ranchi!
A valuable unbeaten partnership between Dhruv Jurel and Kuldeep Yadav helps #TeamIndia move to 219/7 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#INDvENG | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/fhnl0yrMbP
— BCCI (@BCCI) February 24, 2024
ऐसा लग रहा था कि दूसरे दिन के खत्म होने से पहले ही ऑलआउट हो जाएगी. मगर, फिर ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने भारतीय पारी को संभाला और सिमटने से बचाया .आखिर में ध्रुव 30(58) पर और कुलदीप 17(72) के स्कोर पर नाबाद लौटे. इस तरह दूसरे दिन के खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 219/7 रहा. भारत 134 रनों से पीछे है.
ये भी पढ़ें : सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान का रणजी ट्रॉफी में जलवा, दोहरा शतक लगाकर मचाया तहलका
इंग्लैंड ने बनाए थे 353 रन
इंग्लैंड की पारी की बात करें, तो जो रूट की 122(274) रनों की जुझारू पारी की बदौलत इंग्लिश टीम ने 353 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया. रूट के अलावा ओली रोबिन्सन ने 58(96) रन, जैक क्रॉसी 42(42) रन की अहम पारियां खेलीं. इसकी बदौलत ही इंग्लैंड की टीम 353 के स्कोर तक पहुंच सकी.
Source : Sports Desk