logo-image

Ind Vs Eng Day 2: टीम इंडिया की जबरदस्त वापसी, चाय तक इंग्लैंड 106/8

चेन्नई में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा सेशन खत्म हो गया है और चाय तक इंग्लैंड टीम 106 रन बना चुकी है

Updated on: 14 Feb 2021, 02:25 PM

नई दिल्ली :

चेन्नई में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा सेशन खत्म हो गया है और चाय तक इंग्लैंड टीम 106 रन बना चुकी है. लंच के बाद इंग्लैंड टीम ने 39 रनों से अपनी पारी को शुरू किया लेकिन टीम इंडिया के फिरकी के जाल में मेहमान टीम फंसती रही. इंग्लैंड टीम ने चाय तक 106 रनों पर अपने 8 विकेट गंवा दिए. चाय तक टीम इंडिया के टॉप स्पिनर अश्विन ने चार विकेट लिए. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने दो विकेट इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज ने एक एक विकेट अपने नाम किया. इंग्लैंड की टीम के तरफ से चाय तक कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया. पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के कप्तान सिर्फ छह रन बना सके. चाट तक इंग्लैंड की तरफ से वेन फोक्स नाबाद थे.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 Auction : कितने बजे शुरू होगा आईपीएल ऑक्‍शन, कैसे देखें LIVE, जानिए 

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिएस थे. इंग्लैंड की टीम ने लंच तक चार विकेट पर 39 रन बनाए हैं और वह अभी भारत से 290 रन पीछे चल रहा है. लंच तक बेन स्टोक्स 16 गेंदों में आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे भारत की ओर से अश्विन ने 15 रन देकर दो विकेट और इशांत शर्मा तथा अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला थे. भारत ने दूसरे दिन अपने शनिवार के कुल स्कोर 300 में सिर्फ 29 रन जोड़े. इंग्लैड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पूरी टीम 329 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. भारत ने रविवार को अपने शनिवार के कुल स्कोर 300 में सिर्फ 29 रन जोड़े. दिन की शुरूआत में ही भारत ने अक्षर पटेल का विकेट गंवा दिया. वो ऑफ स्पिनर मोईन अली की बॉल पर स्टंप आउट हो गए. उन्होंने 14 गेंद पर 5 रन बनाए थे. अगले ही ओवर में ईशांत शर्मा बिना कोई रन बनाए अली की गेंद पर आउट हो गए.  सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव कुछ देर विकेट पर रुके, लेकिन वो भी बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. मोहम्मद सिराज ने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन दूसरी ही गेंद पर वो आउट हो गए थे. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 77 गेंदे खेली. पंत ने सात चौके और दो छक्के लगाए.  इस मैच में भारत के चार बल्लेबाज- शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशांत और कुलदीप यादव अपना खाता नहीं खोल पाए.