Advertisment

IND vs ENG: आखिरी मुकाबले को लेकर अगरकर ने इस खिलाड़ी की वकालत की

रोहित शर्मा टेस्ट मुकाबले में खेलेंगे या फिर नहीं इसपर भी बड़ा संशय हो गया है. इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर ने बड़ी बात कही है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Team India Test

Team India Test ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड (England) दौरे पर है, जहां टीम को एक रिशेड्यूल टेस्ट मुकाबला, तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टेस्ट मुकाबला एक जुलाई से खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. रोहित शर्मा टेस्ट मुकाबले में खेलेंगे या फिर नहीं इसपर भी बड़ा संशय हो गया है. इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर ने बड़ी बात कही है. 

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 2-1 से आगे हैं. आखिरी मुकाबला अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो इंग्लैंड (England) को उसके घर में 15 सालों बाद हराने में सफल होगी. इससे पहले साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराने का कारनामा किया है. यही वजह है कि सभी अपनी राय रख रहे हैं. 

आखिरी और निर्णयाक टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जगह मिलेगी ही मिलेगी. इन दोनों खिलाड़ि्यों के अलावा अन्य तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और उमेश यादव का नाम है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा कि सिराज ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती चार टेस्ट खेले थे. उसके प्रदर्शन में काफी निखार आया है और उसे बाहर करने की कोई वजह नहीं है.

यह भी पढ़ें: Eoin Morgan ने दस सालों तक डेट करने के बाद की थी शादी, ब्लैकमेलिंग का भी होना पड़ा था शिकार

उन्होंने आगे कहा कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आठवें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेता है और सीमर्स की मददगार विकेट पर वह काफी प्रभावी रहता है. अगरकर ने कहा कि मुझे लगता है कि इन दोनों को टीम में होना चाहिए वरना पुछल्ले बल्लेबाजों की सूची लंबी हो जाएगी. चार तेज गेंदबाजों को चुनने पर शार्दुल की संभावना लगती है. अजीत अगरकर ने मोहम्मद सिराज के खेलने की वकालत की है, अब देखना है कि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं. 

four pacers Mohammed Siraj india-vs-england ind-vs-eng ajit agarkar Shardul Thakur
Advertisment
Advertisment
Advertisment