/newsnation/media/media_files/2025/02/02/a4iuEOaigxqgs76MbAzc.jpg)
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दिया 248 रनों का लक्ष्य (IND vs ENG ' )
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मैच वानखेड़े में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. अब इंग्लैंड को जीतने के लिए 248 रन बनाने होंगे. टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक लगाया. वहीं तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने भी विस्फोटक पारी खेली. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्से ने 3 विकेट चटकाए. मार्क वुड को 2 विकेट मिला. जबकि जेमी ओवरटन और जोफरा आर्चर को एक-एक सफलता मिली.
अभिषेक-तिलक के बीच हुई 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी
भारत के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए. पारी के पहले ओवर में संजू सैमसन ने 2 छक्के और एक चौके लगा. इसके बाद अगले ओवर में सैमसन 16 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद वानखेड़े में अभिषेक शर्मा की आंधी देखने को मिला. अभिषेक शर्मा हर ओवर में छक्के लगाए. अभिषेक और तिलक वर्मा के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद तिलक वर्मा 15 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए.
शिवम दुबे ने भी खेली तूफानी पारी
इसके बाद सूर्यकुमार यादव रूप में भारत ने तीसरा विकेट गंवाया. सूर्या 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शिवम दुबे एक तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. शिवम ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए. हालांकि एक छोड़ से अभिषेक शर्मा लगातार छक्के लगा रहे थे. फिर भारत ने पांचवां विकेट हार्दिक पांड्या के रूप गंवाया. हार्दिक 6 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रिंकू सिंह 9 रन बनाकर हो गए. फिर अभिषेक शर्मा एक ऐतिहासिक पारी खेलकर आउट हुए. आखिरी में अक्षर पटेल 15 रन बनाकर रनआउट हुए.
अभिषेक शर्मा का शतक
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में कई रिकॉर्ड तोड़े. उन्होंने 17 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद 37 गेंद पर अपना शतक लगाया. इसी के साथ अभिषेक शर्मा भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा अभिषेक ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. दरअसल अपनी इस पारी में अभिषेक ने कुल 13 चौके लगाए. इसी के साथ वो एक पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाला बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 54 गेंदों पर 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की तूफानी पारी खेली.
End of an explosive 135-run knock from Abhishek Sharma 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
He finishes with 1⃣3⃣ sixes - the most ever for an Indian batter in T20Is in Men's Cricket 🙌
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNdFP#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/Jb9Le56aBX
यह भी पढ़ें: 'लाल फूल, नीला फूल', अक्षर पटेल और जेमिमा रोड्रिग्स की तारीफ, दिल्ली कैपिटल्स की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के लिए अहम भूमिका निभा सकता है ये अनकैप्ड प्लेयर, रणजी में दिखाया शानदार फॉर्म