IND vs ENG: भारत ने 5वें और आखिरी टी20 मैच में इग्लैंड को करारी शिकस्त दिया है. टीम इंडिया वानखेड़े में खेले गए 5वें टी20 मैच में 150 रनों से बड़ी जीत हासिल की. इसी के साथ भारत ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 247 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में 97 रन पर ही सिमट गई. इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए. वहीं अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे और वरुण चक्रवती ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि रवि बिश्नोई को एक सफलता मिली.
बिना खाता खोले आउट हुए ओपनर बेन डकेत
248 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. ओपनर बेन डकेत को बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद कप्तान जोस बटलर भी 7 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद रवि बिश्नोई ने इंग्लैंड को हैरी ब्रूक के रूप में तीसरा झटका दिया. ब्रूक महज 2 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती लिविंगस्टन को चलता किया. लिविंगस्टन 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद शिवम दुबे ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने फिल साल्ट को आउट किया जो कमाल की पारी खेल रहे थे. साल्ट 23 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए.
अभिषेक शर्मा ने एक ही ओवर में चटकाए 2 विकेट
इसके बाद अभिषेक शर्मा ने एक ही ओवर में 2 विकेट चटकाए. पहले उन्होंने कार्स ने 3 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. इसके बाद जैमी ओवरटन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जैकब बेथेल 10 रन बनाकर शिवम दुबे का शिकार बने. फिर आदिल रशीद 6 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह इंग्लैंड की टीम सिर्फ 97 रनों पर ही सिमट गई.
ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी
भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 54 गेंदों पर 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की तूफानी पारी खेली. शिवम ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए. इसके बाद तिलक वर्मा 15 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्से ने 3 विकेट चटकाए. मार्क वुड को 2 विकेट मिला. जबकि जेमी ओवरटन और जोफरा आर्चर को एक-एक सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: वानखेड़े में अभिषेक शर्मा ने तोड़ा T20I का कई महारिकॉर्ड, रोहित-सूर्या, सैमसन और गिल सभी रह गए पीछे
यह भी पढ़ें: ILT20 में चमका RCB का सितारा, 9 गेंद में बदल दिया मैच का रुख, IPL 2025 में करेंगे मैक्सवेल की कमी पूरी