/newsnation/media/media_files/2025/02/02/hs1SOOG5WZNp3zJ9Q0ta.jpg)
IND vs ENG: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी मैच वानखेड़े में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. फिर से अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी की प्लेइंग 11 में वापसी की है.
मोहम्मद शमी की फिर हुई प्लेइंग 11 में वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. हालांकि उन्हें सिर्फ तीसरे ही मैच में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वो कुछ खास नहीं किए थे. अब फिर से पांचवे टी20 की प्लेइंग 11 में उन्हें मौका मिला है. अब देखने वाली बात है कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
भारत की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 से ली बढ़त
इस सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती 2 मैच अपने नाम किए थे. इसके बाद राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी. फिर भारत ने पुणे में खेला गया चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की अजय बढ़त ले ली. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने बल्ले के कमाल किया है. हार्दिक ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी में धमाल मचाया है. वहीं पिछले मैच में शिवन दुबे खेले थे और टीम के लिए अहम पारी खेली थी. इस मैच में भी शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के लिए अहम भूमिका निभा सकता है ये अनकैप्ड प्लेयर, रणजी में दिखाया शानदार फॉर्म
यह भी पढ़ें: ILT20 में चमका RCB का सितारा, 9 गेंद में बदल दिया मैच का रुख, IPL 2025 में करेंगे मैक्सवेल की कमी पूरी