भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला रविवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर होना है. यह निर्णायक मुकाबला है क्योंकि अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. इंग्लैंड ने शुक्रवार को वापसी की राह में कुल 20 छक्के लगाए थे और भारत को हराया था. अब जबकि निर्णायक मुकाबला होना है तो निश्चित तौर पर दोनों टीमों की ओर से छक्कों की बरसात होने के पूरे आसार हैं. शुक्रवार को दोनों टीमों की ओर से कुल 34 छक्के लगे थे। भारत ने पहले खेलते हुए 336 रन बनाए थे. भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 14 छक्के लगाए तो इंग्लैड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतर खेल दिखाया और कुल 20 छक्कों के साथ भारत को हार को मजबूर किया. इनमें से 10 बेन स्टोक्स और सात जॉनी बेयरस्टो ने लगाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2021: सात अप्रैल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
वनडे इतिहास में इससे पहले दो बार इससे अधिक छक्के लगे हैं. फरवरी 2019 में वेस्टइंडीज और इंग्लैड के खिलाफ हुए मैच में कुल 46 छक्के लगे थे. 22 विंडीज की ओर से और 24 इंग्लैंड की ओर से, इसी तरह नवम्बर 2013 में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में कुल 38 छक्के लगे थे. दोनो टीमों ने 19-19 छक्के लगाए थे.
ये भी पढ़ें:IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने की इस साल के लिए नई जर्सी लॉन्च
शुक्रवार को भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. क्रुणाल पांड्या ने तो एक ही ओवर में 28 रन लुटा दिए. वह इस लिहाज से भारत के तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए. भारत की ओर से एक ओवर में सबसे अधिक रन देने का रिकार्ड युवराज सिंह के नाम है, जब इग्लैंड के दमित्री मास्कारेनहास ने एक ओवरमें 30 रन जुटा लिए थे. इस मैच में दो भारतीय स्पिनरों-कुलदीप यादव (10 ओवर 84 रन) और क्रूणाल (6 ओवर 72 रन) ने जमकर रन खाए थे. इससे पहले भारत के वनडे इतिहास में दो स्पिनरों ने 16 ओवर में कभी इतने रन नहीं खाए थे. अब आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है
आखिरी वनडे के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉन बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल रशिद और रैसी टॉप्लेय
(IANS के साथ)