IND vs ENG: अहमदाबाद में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हराया, 3-0 से किया सूपड़ा साफ

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारत ने रनों से जीत हासिल की. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड का 3-0 से सूफड़ा साफ कर दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG 3rd ODI Highlight

IND vs ENG: अहमदाबाद में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हराया (Social Media)

IND vs ENG 3rd ODI: भारत ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 142 रनों से करारी शिकस्त दिया है. ODI क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 356 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रनों पर पर सिमट गई. इसी के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. इंग्लैंड के लिए टॉम बैंटन ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. वहीं भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.  

Advertisment

अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी

357 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को बेन डकेट और फिल साल्ट ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद 60 रन के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने बेन डकेत को चलता किया. डकेत बेन डकेट 22 गेंद पर 8 चौके की मदद से 34 रन बनाए. इसके बाद 80 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने दूसरा विकेट गंवाया. फिल साल्ट 21 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. साल्ट को भी अर्शदीप सिंह चलता किया.

टॉम बैंटन ने बनाए इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन

इंग्लैंड ने तीसरे विकेट टॉम बैंटन के रूप में गंवाया. कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी कर रहे टॉम बैंटन को अपना शिकार बनाया. बैंटन 41 गेंद पर 38 रन बनाए. इसके बाद अक्षर पटेल ने जो रूट को बोल्ड आउट किया. रूट 29 गेंद में 24 रन बनाए. इसके बाद हर्षित राणा ने कप्तान जोस बटलर को बोल्ड आउट किया. जोस बटलर 9 गेंद में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

इंग्लैंड के एक भी खिलाड़ी ने नहीं लगाई फिफ्टी

इसके बाद हैरी ब्रूक 26 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षित राणा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद लिविंगस्टोन को 9 रन के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने चलता किया. फिर हार्दिक पांड्या ने आदिल रशीद को अपना शिकार बनाया. राशिद खाता भी नहीं खोल सके. देखते ही देखते इंग्लैंड की पूरी टीम 214 रनों पर ही सिमट गई.

ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पारी के आखिरी गेंद पर 356 रन पर आलऑउट हो गई. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. इसके अलावा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी लगाई. वहीं केएल राहुल ने 40 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए आदिल रशिद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं मार्क वुड ने 2 विकेट चटकाए. जबकि जो रूट और साकिब अहमूद को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अल्लाह गजनफर की जगह इस दिग्गज को मौका दे सकती है मुंबई इंडियंस, IND vs ENG वनडे सीरीज में दिखाया दम

यह भी पढ़ें:  Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा के साथ पाकिस्तान के इस सीनियर खिलाड़ी ने की बदतमीजी, ऐसा था साउथ अफ्रीका कप्तान का रिएक्शन

Rohit Sharma ind-vs-eng cricket news in hindi Harshit Rana Arshdeep Singh IND vs ENG 3rd ODI
      
Advertisment