/newsnation/media/media_files/2025/06/25/india-playing-11-for-2nd-test-2025-06-25-18-57-16.jpg)
India Playing 11 for 2nd Test Photograph: (Social Media)
India Playing 11 For 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से ही दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की चर्चा शुरू हो गई है. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर बतौर ऑलराउंडर लीड्स टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए.
शार्दुल ठाकुर गेंद के साथ बल्ले से भी रहे फ्लॉप
लीड्स टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर पहली पारी में 6 ओवर और दूसरी पारी में 10 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. पहले पारी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने जरूर 2 विकेट चटकाए, लेकिन इंग्लैंड इस मैच में अपनी पूरी पकड़ बना लिया था. वहीं बल्लेबाजी में भी वो फ्लॉप रहे. दोनों पारी में सिर्फ 5 रन बनाए. ऐसे में दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में उनकी जगह किसी और को मौका मिल सकता है.
नीतीश रेड्डी को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था. नीतीश ने शतक भी जड़ा था. ऐसे में उन्हें दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव की हो सकती है एंट्री
इसके अलावा दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जा रही है. ऐसे में कुलदीप की प्लेइंग 11 में वापसी लगभग तय मानी जा रही है. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा या फिर मोहम्मद सिराज में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: तो क्या 2 शतक जड़ने के बाद भी ऋषभ पंत रहे भारतीय टीम के लिए अनलकी, जानें इसके पीछे की वजह