IND vs ENG: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, 4 साल बाद अचानक इस गेंदबाज की हुई एंट्री

IND vs ENG: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. 4 साल बाद जोफ्रा ऑर्चर की टीम में वापसी हो रही है.

IND vs ENG: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. 4 साल बाद जोफ्रा ऑर्चर की टीम में वापसी हो रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jofra Archer

England Announced 15 Player Squad for 2nd test against India Jofra Archer Comeback (Social Media)

England Squad For 2nd Test Against India: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लंबे वक्त बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम एजबेस्टन में खेला जाएगा. 

Advertisment

3 टेस्ट मैचों का स्क्वाड का ऐलान होना बाकी

इंग्लैंड ने अभी सिर्फ दूसरे टेस्ट के लिए ही अपने टीम का ऐलान किया है. सीरीज के बचे 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है. इंग्लैंड उसकी घोषणा बाद में करेगा. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सिर्फ पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया था. अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने स्क्वाड में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को शामिल किया है. उन्होंने हाल में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए डरहम के खिलाफ मैच खेला और टेस्ट में वापसी की थी.

4 साल बाद आर्चर की टेस्ट टीम में वापसी 

बता दें कि जोफ्रा आर्चर पिछले 4 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. साल 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के बाद वो कोहनी की समस्या से जूझते रहे हैं. इसके बाद 2022 में आर्चर बैक की समस्या से भी जूझ रहे थे. उनका 2 बार सजर्री भी हो चुका है. हालांकि आर्चर ने जैसे ही काउंटी में वापसी की उसके बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी होने वाली है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जाना है. ऐसे में बर्मिंघम टेस्ट में आर्चर का प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना तय है.

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम: 

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स. 

यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw: 'वो मुझे इधर-उधर ले जाते थे और मै भटक गया', जानें पृथ्वी शॉ ने किसके लिए बोला ऐसा

यह भी पढ़ें:  India Playing 11 2nd Test: शार्दुल ठाकुर का कटेगा पत्ता! इस घातक ऑलराउंडर की होगी भारत की प्लेइंग 11 में एंट्री

Jofra Archer cricket news in hindi Ind Vs Eng 2nd test England Squad For 2nd Test Against India ind-vs-eng
Advertisment