/newsnation/media/media_files/2025/01/23/40oV9gw1Y5EkdktaprFN.jpg)
IND vs ENG: एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच (Social Media)
IND vs ENG 2nd T20 Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार (25 जनवरी) को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सूर्यकुमार की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर और बढ़त हासिल करना चाहेगी. वहीं जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम वापसी के इरादे से उतरेगी. चलिए जानते हैं कि मैच के दिन चेन्नई के मौसम का मिजाज कैसा रहता है.
ऐसा रहेगा चेन्नई के मौसम का मिजाज
एक्यूवेदर के मुताबिक, 25 जनवरी को चेन्नई में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. मैच के दिन चेन्नई का अधिकतम 28 डिग्री तापमान और न्यूनतम 22 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. भारत और इंग्लैंड का दूसरा टी20 मैच भी शाम 7:00 बजे शुरू होगा. वहीं 6:30 पर दोनों कप्तान टॉस के लिए आएंगे. उस समय बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस बिना किसी रुकावट मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.
कैसा रहेगा चेन्नई की पिच का मिजाज?
चेन्नई की पिच की बात करें तो यहां स्पिनरों का ज्यादातर दबदबा रहता है. हालांकि शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगी यहां कि पिच और खराब होती जाती है. यहां बल्लेबाज टिक गए तो बड़े स्कोर बना सकते हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भारत ने 182 रन बनाए हैं.
भारत ने चेन्नई में खेले हैं सिर्फ 2 टी20 मैच
चेन्नई की एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ 2 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में जीत हासिल की है. जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच 2012 में खेला था और एक रन से हार मिली थी. वहीं 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था. बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टी20 में कौन बाजी मारता है.
यह भी पढ़ें: T20 में 13000 से ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज, IPL में खेले हैं सिर्फ 6 मैच, जानें क्यों नहीं मिलता मौका?
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के 18 साल के खिलाड़ी ने रणजी में शतक जड़ मचाई सनसनी, चन्नई की प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका